सरकार योजना तो बना लेती है परंतु उसका क्रियान्वयन करना भूल जाती है ऐसा ही एक मामला लकड़पुर से सामने आया है जहां लकड़पुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण होना था परंतु अभी तक उसके कार्यवाही ही शुरू नहीं हो पाई है।
दरअसल, लकड़पुर, दयालबाग कॉलोनी, इरोज गार्डन, चार्मवुड विलेज व प्रहलादपुर के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने के लिए रेलवे फाटक को पार करना पड़ता है जिससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। इसी को लेकर करीब 10 साल पहले यहां पर ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई गई थी परंतु पिछले वर्ष जुलाई में प्रदेश सरकार द्वारा यहां पर ओवर ब्रिज की योजना को रद्द कर फुटओवर ब्रिज बनाने की अनुमति दी गई थी।
ब्रिज का निर्माण हरियाणा राज्य रोड एवं पुल विकास निगम को करना था और करीब डेढ़ करोड़ का एस्टीमेट भी बना दिया गया था परंतु अभी तक इसकी कोई भी कार्यवाही शुरू नहीं की गई है, ऐसे में यह सोचना गलत नहीं होगा कि सरकार योजना तो बना लेती है परंतु उसका क्रियान्वयन करना भूल जाती है।
आपको बता दें कि लकड़पुर रेलवे फाटक जिले की व्यस्त सड़कों में से एक है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। इस फाटक के आसपास शिव दुर्गा विहार सहित कई गांवों और कॉलोनियां लगती है जिनमें करीब दो लाख से ज्यादा लोग निवास करते हैं। आपको बता दें कि यहां हर साल 10 से 12 लोग दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं ऐसे में इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और दुर्घटना के आंकड़ों में भी कमी आएगी।
वहीं हरियाणा राज्य रोड एवं पुल विकास निगम के उप प्रबंधक प्रवीण चौधरी का कहना है कि लकड़पुर रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित किया गया है। इस फुटओवर ब्रिज लोग दोपहिया वाहन और पैदल निकल सकेंगे। ब्रिज बनाने के लिए जमीन खरीदी जानी है इसके लिए जमीन मालिकों से बातचीत चल रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…