जिले में सरकारी स्कूलों की कंडम और जर्जर अवस्था बच्चों की जान के साथ खेल रही है। सरकारी स्कूलों की जर्जर और कंडम स्थिति को लेकर ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन आईपा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर याचिका के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी उस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने रिपोर्ट भेजकर फरीदाबाद जिले के 47 सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग व कमरे को अनसेफ बताया गया है।
शनिवार को आईपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट अशोक अग्रवाल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल तिगांव, सीनियर सेकेंडरी सेहतपुर,ओल्ड फरीदाबाद,आदि स्कूलों की कंडम घोषित की गई स्कूल बिल्डिंग व कमरों का और आईपा के प्रयास से सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनंगपुर, तिगांव, फरीदपुर, दयालपुर में बनाई जा रही हाईटेक स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया।
मौके पर इन स्कूलों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने अशोक अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका स्वागत किया। आईपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि आइपा की ओर हरियाणा के सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग व कमरों को नया बनाने के लिए दायर की गई याचिका में फरीदाबाद के जिन 47 सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग व कमरे को कंडम घोषित किया गया है|
उनका नाम याचिका में शामिल करके उन सभी में शीघ्र ही नई स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए हाईकोर्ट के माध्यम से हरियाणा सरकार से अपील की जाएगी। आईपा की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा डॉ महावीर सिंह को भी इस बारे में पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि आईपा की टीम प्रत्येक जिले में सरकारी स्कूलों में जाकर जर्जर व अनसेफ बिल्डिंग व कमरों का पता लगा रही है और उनके बारे में सरकार को बताकर उचित कार्रवाई करने को कह रही है।
कार्रवाई न होने पर हाई कोर्ट का सहारा ले रही है। कैलाश शर्मा ने सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल व हेडमास्टर्स से कहा है कि वह अपने स्कूल की जर्जर बिल्डिंग व अनसेफ कमरों की संख्या के बारे में अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराएं और आईपा को भी जानकारी दें। जिससे सरकार से उचित कार्रवाई कराई जा सके।
47 स्कूलों की सूची
बल्लभगढ़ ब्लॉक के प्राइमरी व मिडिल स्कूल
सीकरी ,जवां, कोराली, अटेली, अटेरना, फतेहपुर तगा, मोहना, नंगला मोटूका, नहरावली नरियाला , अजरोंदा,नरहेराखेड़ा, सिकरोना, शाहपुर खुर्द, गड़खेड़ा,वरिष्ठ माध्यमिक भनकपुर, फतेहपुर बिल्लौच, छांयसा फरीदाबाद ब्लॉक के प्राइमरी व हाईस्कूल, तिलपत, मांगर, पावटा, प्याला, मोहिला, हरफला, कबूलपुर बांगर, आलमपुर, बदरपुर सेद, बडोली, भूआपुर , गाजीपुर, सागरपुर , डबुआगांव, वरिष्ठ माध्यमिक अरुआ, धौज, जसाना, ओल्ड फरीदाबाद,खेड़ीकलां आदि शामिल हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…