जिले में जल्द ही नई हरियाणा रोडवेज की बसें आने वाली हैं। गांव से शहर के स्कूल कॉलेजों में जाने वाली छात्राओं और ग्रामीणों की वर्षों से लंबित यातायात समस्या मार्च महीने तक दूर होने के आसार लग रहे हैं। अगले महीने से ग्रामीण सड़कों पर हरियाणा रोडवेज की बसें दिखाई देगी इससे ग्रामीणों को एक समय अवधि में बसे मिलेगी वहीं दूसरी तरफ तिपहिया वाहनों की तानाशाही से मुक्ति मिलेगी।
इस फैसले से ग्रामीणों में ख़ुशी है। इस से पहले भी छात्राओं के लिए प्रदेश सरकार बसें चला चुकी है। कल हरियाणा कैबिनेट मंत्री के भाई टिपरचंद शर्मा ने ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही बसे आ जाएंगी।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस सेवा ना होने से छात्र-छात्राओं को बल्लभगढ़ शिक्षण संस्थान में पहुंचने तक काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री शर्मा के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर चलाने की मांग की। किसी भी देश, प्रदेश, जिला, शहर, गांव में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत होना काफी ज़रूरी माना जाता है। फरीदाबाद में इसे मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गयी है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सरकार बेटियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। बल्लभगढ़ से लेकर मोहना छायंसा के अलावा अन्य ग्रामीण सड़कों पर हरियाणा रोडवेज की बस चलाई जाएंगी। किसी भी शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज़ोरदार होना चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत होगा तो लोगों को अपनी गाड़ियां घर से निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।\
क्षेत्र की बेटियों के साथ-साथ ग्रामीण यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए जल्द ही हरियाणा रोडवेज की बसें जिले में आने वाली हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…