जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने आज बड़खल स्थित राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने सरकारी स्कूल की स्थिति का जायजा लिया।
दरअसल शिक्षा विभाग जिले भर के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहा है जिसके तहत आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बड़खल स्थित राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया और पाया कि स्कूल की स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में निरीक्षण के समय प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने पाया कि स्कूल की स्थिति बेहद ही खराब है। स्कूल के एक हिस्से पर स्थानीय निवासियों ने कब्जा कर रखा है। इतना ही नही स्कूल के एक कमरे की खिड़की भी स्थानीय निवासी के घर पर खुल रही है। आपको बता दें कि इस स्कूल को कहीं और शिफ्ट किया जाना है परंतु अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा इस स्कूल की बिल्डिंग के लिए किसी जगह का चुनाव नहीं हुआ है।
स्कूल के प्रिंसिपल अलका कंवर ने बताया कि स्कूल का मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाना था जिसके लिए स्कूल को सीबीएससी द्वारा बनाए गए शर्तों को पूरा करना था परंतु स्कूल उन शर्तों को पूरा नहीं कर पाया जिससे स्कूल मॉडल संस्कृति स्कूल बनने की रेस में पिछड़ गया।
इतना ही नहीं स्कूल के एक गलियारे पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया जहां पर गंदगी फैली हुई है सफाई कर्मचारी वहां जाकर उसे साफ भी नहीं कर सकते क्योंकि वह एरिया दोनों तरफ से बंद है।
आपको बता दें कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी जिले भर के राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं जिनमें वह स्कूलों की व्यवस्थाओं पर प्रिंसिपल व अन्य अधिकारियों की फटकार भी लगा रही हैं और शाबाशी भी दे रही हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…