हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा जैसी बुराई का डटकर सामना करने और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस हर साल मनाया जाता है।
इसका मकसद युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर वाद -विवाद, लेखन, चित्रकला समेत कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया जाता है। इस दिन स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी और निजी कार्यालयों में भी आतंकवाद के विरोध में शपथ दिलाई जाती है।
लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण बड़े पैमाने पर सार्वजनिक सभा करना संभव नहीं है। इसलिए सभी को व्यक्तिगत तौर पर ही शपथ लेने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री के विशेष सचिव श्री हरीश गोंबर और निजी सचिव श्री सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।इस अवसर पर मंत्री ने देश के हर सैनिक को दिल से धन्यवाद किया ।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…