Categories: Press Release

हरियाणा के उत्पादों को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए तीन कंपनियों से करार

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अब हरियाणा के एमएसएमई प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट मिलेगा, साथ ही राज्य के पांरपरिक हथकरघा उत्पाद तैयार करने वाले कारीगरों को भी अपने हूनर की वाजिब कीमत मिलेगी। यह बात डिप्टी सीएम ने आज हरियाणा के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विभाग द्वारा उनकी मौजूदगी में तीन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हुए एमओयू के बाद कही। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री के कार्यालय में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी ‘ई.बे’ , ‘पॉवर-टू-एसएमई’, ‘ट्रेड इंडिया डॉट कॉम’ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर एमएसएमई के महानिदेशक विकास गुप्ता व कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में आज एमएसएमई विभाग द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तीन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर होने से प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के अलावा हूनरमंद कारीगरों को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य के इन उद्योगों के उत्पाद अब विश्व के किसी भी कोने में खरीदे जा सकेंगे, इससे हमारे देश के निर्यात में भी बढ़ोतरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य फोकस प्रदेश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, समावेशी और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ाने पर है। राज्य के दूरदराज के हिस्सों में रहने वाले पारंपरिक कारीगरों की पहुंच अब सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बिक्री बढ़ने से उनको अंतर्राष्ट्रीय बाजार से अच्छी आमदनी भी होगी। राज्य सरकार के इन एमओयू से नए उद्यमियों के लिए भी अभूतपूर्व अवसर पैदा होंगे।

हरियाणा के उत्पादों को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए तीन कंपनियों से करार

इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आजकल एमएसएमई किसी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते जा रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेश की दो लाख से अधिक एमएसएमई के वर्तमान पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में एमएसएमई के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह नए और रणनीतिक तरीके अपनाए। ई-कॉमर्स में एमएसएमई को नई मार्केट तक पहुंचाने की क्षमता है। एमएसएमई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एमएसएमई निदेशालय अपने उद्यमियों की हरसंभव सहायता कर रहा है ताकि उद्यमी अपने उद्यम से जहां अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें, वहीं अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार हासिल हो।

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि समझौता होने के बाद अब ये ई-कॉमर्स कंपनियां उद्यमियों को ई-कॉमर्स के लाभ की जानकारी देने, उनके उत्पादों को ऑनलाइन सूचीबद्ध करने के लिए हरियाणा के सभी जिलों में प्रशिक्षण एवं कार्यशालाएं आयोजित करेंगी।

आज उक्त कंपनियों के एमओयू पर हस्ताक्षर के समय ‘ई.बे’ कंपनी के इंडिया कंट्री मैनेजर विदमय नैनी जहां ऑनलाइन उपस्थित थे वहीं ‘पॉवर-टू-एसएमई’ की सीनियर वाईस प्रेजीडेंट सुधा सरीन तथा ‘टे्रड इंडिया डॉट कॉम’ के चीफ रिवेन्यू ऑफिसर जिल-ए-इलाही समेत अन्य अधिकारी चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री के कार्यालय में मौजूद थे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 weeks ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

1 month ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

1 month ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

1 month ago

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

2 months ago

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…

2 months ago