प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को फिर से एक बार संबोधित किया, लेकिन कुछ अलग अंदाज में। पिछले काफी दिनों से अर्थव्यवस्था को लेकर निराशजनक बातें हो रही थीं। लेकिन इनके बीच पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले अर्थव्यवस्था को लेकर बिल्कुल नए सपने पेश किया और उनको पूरा करने का मार्ग भी बताया। आज मोदी ने एक लाइन में अपनी पूरी बात की और वह लाइन थी कि ‘लोकल के लिए वोकल बनें’।
इसी के संदर्भ में पहचान फरीदाबाद की टीम ने भी अपना डोमेन विदेशी डोमेन से बदलकर भारत के डोमेन में तब्दील कर दिया है । इससे पहले पहचान फरीदाबाद का डोमेन यूएस मिलिट्री का .com था डोमेन लेकिन अब वोकल फॉर लोकल के मुहिम को ध्यान में रखते हुए पहचान फरीदाबाद की वेबसाइट का सर्वर .in कर दिया गया है । एक वेबसाइट का एड्रेस उसका डोमेन होता है और वेबसाइट की पहचान भी वही होती है ।इसलिए डोमेन एक वेबसाइट के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है ।
प्रधानमंत्री का दावा, लोकल ने ही बचाया कोरोना संकट से।
जब हम अपने देश की बनी चीजों को देश में ही इस्तेमाल करेंगे और विदेशी वस्तुओं का विरोध करेंगे तभी हमारा देश एक विकसित देश के रूप में जल्द ही दिखाई देने लगेगा प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बात को अपने राष्ट्र के संबोधन में साफ साफ साबित कर दिया भारत में ही बनी दवाइयों और पीपीइ किट के इस्तेमाल से आज दुनिया भर के करुणा संक्रमित लोगों को ठीक किया जा रहा है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…