22 मई कंटेनमेंट ज़ोन की नई लिस्ट हुई जारी देखिए क्या आप का क्षेत्र भी है शामिल इस लिस्ट में ?

फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी कहे जाने वाला फरीदाबाद शहर कहीं कोरोना नगरी के नाम से अपनी अलग पहचान ना बना ले । लेकिन अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए मुमकिन कदम उठाने होंगे इसलिए हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कंटेनमेंट जोन में सभी हिदायतें लागू होंगी। जिला संगठन समन्वय समिति की बैठक में हाल ही में जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं उन क्षेत्रों को नए कंटेनमेंट जोन में बनाने का निर्णय लिया गया था कंटेनमेंट जोन से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट ज़ोन के क्षेत्र से बाहर हजार मीटर की परिधि तक का क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है।


कंटेनमेंट जून में प्रतिबंधों के साथ कार्य किए जाएंगे और इन इलाकों में प्रशासन द्वारा शक्ति भी देखने को मिल सकती है । जिलाधीश ने कंटेनमेंट जॉन की लिस्ट भी जारी कर दी है हम अपने पाठकों तक इस पूरी लिस्ट को और कंटेनमेंट जोन के इलाकों की जानकारी देंगे।

ये रही लिस्ट कंटेनमेंट ज़ोन इलाकों की।

जिलाधीश ने बताया कि कंटेनमेंट जोन की सूची में शिव दुर्गा विहार, पलवली गांव, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-88 स्थित एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी स्थित डी ब्लॉक, एनआईटी-1 स्थित ब्लॉक-ए, बी, सी, गांव बड़खल एवं अनखीर, सेक्टर-28, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, ब्लॉक-बी जवाहर कॉलोनी, मुजेसर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 का मकान नंबर-एमसीएफ 9470, गली नंबर 294, 295 नजदीक गौंछी ड्रेन, एमसीएफ-9491, गली नंबर 295, दुकान नंबर 8810 नजदीक गली नंबर 285 और प्लाट नंबर एफ-12 वर्कशाप एरिया को कंटेनमेंट जोन नंबर-13 बनाया गया है।

कंटेनमेंट जोन-14 में सेक्टर-23ए व संजय कॉलोनी में मकान नंबर-1235, मकान नंबर-1648, मकान नंबर-1353 सेक्टर-23ए तथा दुकान नंबर-48 गली नंबर 8 व दुकान नंबर 13 गली नंबर 3, संजय कॉलोनी का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-15 में प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961, 1962 से 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041, 2079 से 2087, 2935 से 2937, 2980 से 2982, सेक्टर 62 का क्षेत्र शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-16 में आदर्श कॉलोनी नजदीक मुल्ला होटल के क्षेत्र में दुकान नंबर जे-1, दुकान नंबर 370, दुकान नंबर 303 और दुकान नंबर-जे-59 का एरिया शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-17 में प्लाट नबर 288 से 701, सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एरिया शामिल किया गया है। इसी प्रकार कंटेनमेंट जोन-18 में गांव फतेहपुर चंदीला में सुखबीर सिंह एडवोकेट का मकान से, फिरेह चंदीला, विजय चंदीला और पंचायत भवन का एरिया शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-19 में गांव माहोला, कंटेनमेंट जोन-20 में गांव सीही, कंटेनमेंट जोन-21 में बल्लबगढ़ की शिव शारदा कॉलोनी, कंटेनमेंट जोन-22 में तिलपत सेक्टर-9 में मवाई रोड पर शिव मंदिर से महेंद्रा बिल्डिंग मैटेरियल शॉप तक का एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-23 में सेक्टर-17 में प्लाट नंबर 666(पी) से 658(पी) और प्लाट नंबर 853(पी) से 870(पी) तक का एरिया भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन-24 में सेक्टर 10 में प्लाट नंबर 996 से 966 तक तथा प्लाट नंबर 739 से 759 तक का एरिया शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-25 में सेक्टर 5 इंदिरा कॉलोनी और कंटेनमेंट जोन-26 में रेलवे रोड व सेक्टर 22 व 24 के डिवाइडिंग रोड पर स्थित नाला के साथ आटो पिन झुग्गी का पूर्ण एरिया शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-27 में प्लाट नंबर 8 पी से 21 पी, 75 पी से 90 पी, 91 पी से 114 पी, 161 पी से 198 पी और प्लाट नंबर 168 पी से 175, 183 से 191 पी, 215 पी से 218, 235 से 238 पी एवं 116 पी से 141 पी सेक्टर 14 कि पंक्ति को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-28 में प्लाट नंबर 687 पी से 699 पी के सामने वाली पंक्ति और रोड के बीच वाला इलाका, प्लाट नंबर 834 पी से 853, 714 पी से 727 पी के सामने वाली रोड, सेक्टर 7-8 कि डिवाइडिंग रोड का हिस्सा और 780 पी से 803 पी के साथ वाली पंक्ति को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-29 में फायरिंग रेंज रोड से घिरी हुई साईं कॉलोनी और मवई गाँव कि छाएंसा डिस्ट्रीब्युट्री (छोटी नहर) के साथ साईं मंदिर रोड को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-30 में खेडी कलां रोड के साथ वाले हिस्से पर वर्तमान दुकान के बीच खेरी कलां सड़क के खिंचाव पर विद्यमान संरचना, जैसे कि कृष्णा डेयरी और जय माँ दुर्गे निर्माण सामग्री की दुकान, इंद्रा कॉलोनी खेडी पुल के पास को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-31 में नचौली रोड के साथ सेक्टर 87-88 की डिवाइडिंग रोड, विकास नगर और हनुमान नगर कॉलोनी सेक्टर 87 को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-32 में सरस्वती स्कूल और श्री चौधरी के अधविकसित प्लाट के बीच का हिस्सा (हिमालय स्कूल वाली पॉकेट और एयर फ़ोर्स नाला के बीच का आंशिक इलाका), अग्रवाल स्कूल वाली गली (देवेश अग्रवाल अधिवक्ता के घर से लेकर गली नंबर 1, 5 एवं 5/1 ख़ुशी सिलाई सेंटर तक) सरस्वती स्कूल, संजय एन्क्लेव, पर्वतिया कॉलोनी (मस्जिद वाला इलाका) को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-33 में जवाहर कॉलोनी और प्रेस कॉलोनी के बीच वाला 22 फीट रोड को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-34 में मिल्हार्ड कॉलोनी साउथ, बाटा फ्लाईओवर रोड को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-35 में जैन कॉलोनी गली नं. 6 एफसीए-101 से 161, मोहना रोड, जैन विद्या मंदिर स्कूल से लेकर पार्क व बैंक तक, मुकेश कॉलोनी रोड (आकाश सिनेमा से एफसीए-101) तक को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-36 में गाँव डीग और प्रह्लादपुर माजरा डीग को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-37 में एनएच-5 में ब्लॉक सी व डी शहीद भगत सिंह मार्ग और सुखदेव सिंह मार्ग के बीच को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-38 में गाँव पल्ला में जगराम सरपंच कॉलोनी, मीठापुर-पल्ला रोड के बीच, अगवानपुर रोड, सेहतपुर चौक एवं सेहतपुर पुल वाला रोड एवं पल्ला गाँव को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-39 में सेक्टर 16 में प्लाट नं 513 पी से 547 पी, 548 पी से 573 पी और प्लाट नं 712 से 722, 574 पी से 592 तक को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट जोन-40 में भारत कॉलोनी को शामिल किया गया है।

कंटेनमेंट जोन-41 में सेक्टर 49 नियर एक्स सैनिक कॉलोनी में प्लाट नं 4089 से 4100, 4067 से 4088, 4043 से 4066, 4411सी से 4427, 4101 से 4132, 4133 से 4166 व आई.पी. कॉलोनी को शामिल किया गया है।

आशा करते हैं कि जल्द ही कोरोना की वजह से बने कंटेनमेंट ज़ोन जल्द कोरोना मुक्त हो जाएं।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

3 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 weeks ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago