साल 2020 में मराठी फिल्मों की बेहद खूबसूरत अदाकारा मानषी नायक की शादी रिवाड़ी जिले के फमेस बॉक्सर प्रदीप खरेरा से हुई थी। आपको बता दे प्रदीप खरेरा इंडिया के लिए बॉक्सिंग करते है।
उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोला हुआ है जहां उनके 11 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल के जरिये प्रदीप अपने जीवनी की कहानियां शेयर करते है। हाल ही में प्रदीप का नया गाना लांच हुआ है और इसकी तस्वीरे उन्हीने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर की।

इस गाने का नाम ‘मेरा दर्द न जाने कोई’ है जिसे डायरेक्ट ध्रुव सचदेव ने किया है। इस गाने में प्रदीप देश के जवान सैनिक का किरदार निभाते नजर आएंगे।
गाने की वीडियो लगभग 5 मिनट की है जहां उनकी एक पत्नी है जो उनके लिए काफी परेशान रहती है क्योंकि प्रदीप दुश्मनों के खिलाफ युद्ध में जंग लड़ने जाते है जिससे उनका मन बेचैन रहता है प्रदीप को लेकर।
प्रदीप इस पूरी वीडियो में एक देश के सैनिक का रोल करते दिखेंगे। प्रदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया साथ ही उनके फैंस ने इसपर बहुत अच्छे कमेंट भी किए।
प्रदीप ने इस वीडियो की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपना ये गाना आपके साथ शेयर कर रहा हूँ, उम्मीद करता हूं कि आप सबको ये गाना पसंद आएगा’।
इसपर उनकी पत्नी मानषी नायक ने कमेंट किया, ‘मुबारक हो मेरे किंग, सो प्राउड ऑफ यु’ और उनके फैंस ने भी कमेंट करके कहा कि जच रहे हो। प्रदीप ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये बताया की वह जब 8वीं में थे तो उन्होंने बॉक्सिंग शुरू की थी और जब वो 10वीं में थे तो वो ऑल इंडिया चैंपियन बन गए थे।
फिलहाल प्रदीप वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन है इसके साथ उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू की। वैलेंटाइन डे पर भी प्रदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपनी पत्नी मानषी नायक के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और बैकग्राउंड में एक बेहद प्यारी धुन चल रही है।
इस तस्वीर पर लोगो ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया। प्रदीप आजकल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी है और अपने फैंस से इसी तरह प्यार और सपोर्ट चाहते है ताकि वह आगे भी इसी तरह से काम करते रहे।
Written by – Aakriti Tapraniya
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…