Categories: Press Release

जेल से रिहा कैदियों को अब दोबारा जेल में प्रवेश करवाया जाएगा

कोविड-19 के चलते जिन दोषियों को हाई पावर कमेटी के आदेशों के तहत रिहा किया गया था अब उनका दोबारा जेल में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों का फिर से उच्चाधिकार समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार पुन: प्रवेश सुनिश्चित करें । यह भी सुनिश्चित करें कि दोषियों का पुन: प्रवेश उनके कारावास की अवधि के आधार पर 23 फरवरी 2021 से हो।
विधिक सेवाएं प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के आदेशों के तहत कोविड-19 के चलते 2580 बंदियों को रिहा किया गया था । अब उन्हें पुन:प्रवेश की अनुमति के लिए आज नारनौल में समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जेल से रिहा कैदियों को अब दोबारा जेल में प्रवेश करवाया जाएगाजेल से रिहा कैदियों को अब दोबारा जेल में प्रवेश करवाया जाएगा

उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दोषियों के जेलों में प्रवेश के समय सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए एक-दूसरे के साथ तालमेल करें।
बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि जेलों के अंदर कोरोना संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए दोषियों/विचाराधीन कैदियों की पैरोल/जमानत प्रदान अथवा बढ़ाई जा रही थी।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए कमेटी ने 9 चरणों में हाई पावर्ड कमेटी की सिफारिशों के तहत पैरोल पर रिहा किए गए दोषियों का फिर से प्रवेश शुरू करने का फैसला किया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन कैदियों को 1 फरवरी 2021 को पैरोल/फर्लो पर रिहा किया गया था, वे सक्षम प्राधिकारियों द्वारा उन्हें दी गई पैरोल/फर्लो की अवधि समाप्त होने पर आत्मसमर्पण करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण जेल में बंद कैदियों को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने को निलंबित कर दिया गया था, अब हाई पावर्ड कमेटी ने कैदियों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ एक सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक फिर से मुलाकात शुरू करने की अनुमति दी है। विचाराधीन कैदियों और दोषियों को भी हर शनिवार को अपने वकीलों से मिलने की अनुमति होगी।

अब एक महीने में दो बार अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचाराधीन कैदी मिल सकेंगे,जबकि दोषियों को महीने में एक बार मिलने की अनुमति होगी। जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मिलने के दौरान संक्रमण से बचने के लिए सभी एहतियाती सुरक्षा उपाय करें जैसे की मास्क पहनना, हाथों की सफाई, सामाजिक दूरी आदि। इसके अलावा इस समिति ने जेल अधिकारियों को सुरक्षा के आधार पर या कोविड-19 मुद्दों के मद्देनजर एक जेल से दूसरे जेल में कैदियों के स्थानांतरण करने की अनुमति दी है।

बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि दोषियों/विचाराधीन कैदियों को पैरोल/जमानत पर छोडऩे की वजह से जेलों में पर्याप्त जगह बन पायी, जिसके फलस्वरूप जेल प्राधिकरण कोविड-19 महामारी पर अच्छी तरह से नियंत्रण पाने में सफल हुआ। हरियाणा की जेलों में हाई पॉवर्ड कमेटी के आदेशों के तहत सुझाए और लागू किए गए दिशा-निर्देशों के कारण कोविड संक्रमण के ज्यादा मामले सामने नहीं आए।

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, जेल महानिदेशक के सेल्वराज तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव न्यायधीश प्रमोद गोयल भी मौजूद थे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

फरीदाबाद में करोड़ों रुपए की लागत से सुधरेंगी ये सड़कें, लाखों लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

फरीदाबाद ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मज़बूती देने के उद्देश्य से केंद्रीय…

4 hours ago

फरीदाबाद के सैक्टर 12 की सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे गड्ढे और जाम, करोड़ों की लागत से हो रहा ये बड़ा बदलाव

फरीदाबाद के सेक्टर-12 में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें टूटी-फूटी सड़कों…

4 hours ago

फरीदाबाद में दो प्रमुख सड़कों के निर्माण का कार्य आरंभ, क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार

लफरीदाबाद के तिगांव क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण…

7 hours ago

फरीदाबाद के इस सरकारी कॉलेज में छात्रों की बढ़ रही मुश्किलें, हो सकता है बड़ा बदलाव?

फरीदाबाद के सेक्टर-16 में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने जल्द ही नई…

11 hours ago

फरीदाबाद का यह क्षेत्र अंधेरे में डूबा, व्यापार हुआ ठप, खतरे में स्थानीय निवासी, कब मिलेगा समाधान?

फरीदाबाद में बिजली कटौती से लोग परेशान त्यागी मार्केट के दुकानदार इन दिनों गहरी परेशानी…

1 day ago

हरियाणा में AI से होगा विकास कार्य, इन जिलों में होगी निगरानी और मेंटेनेंस

हरियाणा में विकास कार्यों तथा निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा…

1 day ago