Categories: Press Release

नकल-उन्मूलन हेतु होने वाली प्रतियोगिता की ईनामी राशि घोषित,बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

नकल-उन्मूलन हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को 11,000/-रूपये, 51,00/-रूपये, 31,00/-रूपये की राशि का नगद इनाम दिया जाएगा। यह प्रोत्साहन राशि वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के प्रारम्भ होने से पूर्व प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रशंसा प्रणाम-पत्र राज्य स्तरीय समारोह में दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं में पढऩे वाले चुनिन्दा विद्यार्थियों की एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। कक्षा 10वीं हेतु निबंध का शीर्षक ‘‘नकल से उतीर्ण हुआ जा सकता है-उत्कर्ष तो पढ़ाई से ही सम्भव है’’ होगा तथा कक्षा 12वीं के लिए निबंध का शीर्षक ‘‘नकल-समस्या व समाधान’’ है। उन्होंने आगे बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता में प्रतियोगी को एक स्लोगन लिखना अनिवार्य होगा। यह निबंध प्रतियोगिता 200 से 300 से शब्दों तथा 20 अंको की होगी।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 22 व 23 फरवरी, 2021 तक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आयोजित करवाई जाएगी, जिसका मूल्यांकन दो दिन के अन्दर-अन्दर करने उपरान्त दोनों कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की मूल प्रति स्कैन करके व पूर्ण विवरण सहित 26 फरवरी, 2021 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को हर अवस्था में भेजने होगें।

नकल-उन्मूलन हेतु होने वाली प्रतियोगिता की ईनामी राशि घोषित,बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

प्रो०(डॉ.)सिंह ने बताया कि खण्ड के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर पुन: मूल्यांकन करवाया जाएगा और उनमें से खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची व उत्तरपुस्तिका की स्कैनिंग की हुई प्रति 05 मार्च, 2021 तक जिला शिक्षा अधिकारी को भेजनी होगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक खण्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की स्कैनिंग की हुई उत्तरपुस्तिका की प्रति सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर पुन: मूल्यांकन करवाया जाएगा तथा उत्तरपुस्तिका की स्कैनिंग की हुई प्रति 15 मार्च, 2021 तक शिक्षा बोर्ड भिवानी को एक्सल शीट में ऑनलाईन ई-मेल adew@bseh.org.in पर भेजनी होगी।
बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर से प्राप्त निबंधों का बोर्ड कार्यालय स्तर पर पुन: मूल्यांकन करवाया जाएगा तथा खण्ड स्तर, जिला स्तर एवं बोर्ड कार्यालय स्तर पर प्राप्त किए गए अंको के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा 23 मार्च, 2021 तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

बोर्ड कार्यालय में प्राप्त निबंधों में जिस विद्यार्थी का नकल उन्मूलन से सम्बन्धित स्लोगन प्रथम रहेगा, उसको बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के लिए जारी किए जाने वाले प्रवेश-पत्र(एडमिट कार्ड) पर मुद्रित करवाया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यार्थियों को सम्बन्धित प्राचार्य अनुक्रमांक जारी करते समय नकल न करने की शपथ दिलवाएंगे तथा केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा कार्य से जुड़े स्टाफ को नकल न करवाने की भी शपथ दिलवाई जाएगी, जिसमें कोविड-19 के नियमों की पालना भी सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त बोर्ड की आगामी परीक्षाओं के दौरान प्रतिदिन केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक को परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों में नकल उन्मूलन विषय पर एक स्लोगन श्यामपट्ट पर लिखना अनिवार्य होगा।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

1 month ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

1 month ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

1 month ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 month ago