हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एव स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला इकाई फरीदाबाद के प्रधान श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में फरीदाबाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के असिस्टेंट श्री रविन आर्य जी एवं बल्लमगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के असिस्टेंट श्री कपिल कुमार जी को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला प्रधान श्री भीम सिंह वह राज्य कार्यकारिणी ऑडिटर श्री राज सिंह जी ने कहा वर्ष 2010 में नियुक्त 1983 पीटीआई को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। 10 वर्ष की लंबी सेवा कर चुके अध्यापकों की भर्ती रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। अध्यापक संघ यह मांग करता है की सरकार बड़ी बेंच के समक्ष अपना पक्ष रखें की भर्ती प्रक्रिया में चयनित अध्यापकों का कोई दोष नहीं है। इसमें चयन प्रक्रिया का दोष है। पूरी भर्ती को रद्द ना किया जाए।
सरकार व्यापक शिक्षा और रोजगार हित में जो याचिकाकर्ता खाली पड़े पदों पर नौकरी देकर केस का निपटारा कर सकती है। इस भर्ती में 35 ऐसे पीटीआई साथी हैं। जिनका स्वर्गवास हो चुका है। एस ग्रेसिया पॉलिसी के तहत मिलने वाले वेतन से ही उनका परिवार का भरण- पोषण हो रहा है। यदि यह भर्ती रद्द होती है। तो इन पीड़ित परिवारों पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा।
इस भर्ती में लगभग 80 प्रतिशत पीटीआई 45 वर्ष से लेकर 52 वर्ष की आयु तक है। उम्र के इस पड़ाव में उनके लिए लिखित परीक्षा देना न्याय संगत नहीं है। उपरोक्त भर्ती में 67 पीटीआई भर्ती होने से पहले विभिन्न सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान मैं स्थाई तौर पर कार्य कर थे। जो कि वर्ष 2010 में पीटीआई भर्ती होने के बाद उस नौकरी से त्यागपत्र दे चुके हैं। इसलिए भर्ती रद्द होती है तो यह बेरोजगार हो जाएंगे।
अतः हरियाणा कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार से अनुरोध करती है। कि सरकार इन कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय और माननीय सर्वोच्च न्यायालय की बड़ी बेंच में अपील करें और हरियाणा सरकार अपनी वैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए। इन सभी पीटीआई की सेवा सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।
इस दौरान राज्य कार्यकारिणी ऑडिटर श्री राज सिंह जी, जिला सचिव श्री वीरेंद्र सिंह, प्रचार सचिव श्री मुकेश गर्ग, फरीदाबाद खंड प्रधान श्री राजकुमार जी, बल्लमगढ़ खंड प्रधान श्री रणवीर सिंह जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री रविंद्र कुमार संधू (डीपीई), सहायक जिला खेल अधिकारी श्री बुद्धि राम धनकड, सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल अधिकारी श्री हरवीर अधाना एवं अन्य कई लोग भी मौके पर मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…