मशहूर कुश्ती खिलाड़ी व मॉडल ओम कालीरमण ने कहा कि कोरोना के कारण कुश्ती खिलाड़ियों की ट्रेनिंग काफी प्रभावित हुई है, मगर अब धीरे-धीरे सब कुछ वापस पटरी पर लौटने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी कुश्ती में मेडल जरूर लेकर आएंगे। ओम कालीरमण शुक्रवार को अपनी बहन मोनिका कालीरमण के साथ सी. दास ग्रुप के रेडियो महारानी में आए थे। इस दौरान सी. दास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया व निदेशक विपिन भाटिया ने उनका स्वागत किया।
ओम कालीरमण ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी की यदि एक दिन के लिए भी प्रैक्टिस रुकती है तो मानों की वो एक सप्ताह पीछे छूट जाता है। यहां तो करीब छह महीने तक प्रैक्टिस प्रभावित रही है। ओम ने बताया कि कोरोना के बाद खिलाड़ियों प्रैक्टिस और डाइट में भी काफी बदलाव आया है। ओम कालीरमण मशहूर पहलवान पदमश्री चंदगी राम के पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में शुरू से पहलवानी का वातावरण रहा है। ऐसे में उनका पहलवान बनना भी लाजिमी था, मगर कुछ साल पहले घुटने में चोट लगने के कारण उन्होंने खेलना छोड़ दिया।
इसके बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने की ठानी। वर्ष 2013 में मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड में रनरअप रहने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। मॉडलिंग के साथ ही ओम ने अपनी पिता की विरासत कुश्ती को भी संभाले रखा है। उनके घर में अखाड़ा है, जहां 9 साल की बच्ची से लेकर कई बड़े खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने आते हैं। उन्होंने बताया कि अब तो हरियाणा और पंजाब के छोटे-छोटे गांवों में भी खिलाड़ी मैट पर प्रशिक्षण ले रहे हैं, मगर पहले ऐसा नहीं होता था। पहले अखाड़े में मिट्टी में प्रैक्टिस करते थे। ऐसे में जब उन खिलाड़ियों को मैट पर खेलने का मौका मिलता था तो काफी परेशानी होती थी।
इस मौके पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, रेडियो महारानी की वरिष्ठ प्रबंधक सपना सूरी, वरिष्ठ सलाहाकार आलोक अरोड़ा, प्रबंधक अमित भाटिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…