पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज लगातार बारह दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा देखा गया है। हरियाणा में शनिवार को पेट्रोल के दाम 87.66 प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल का भाव 81.67 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। वही आपको बता दें कि 2019 से लेकर अब तक पेट्रोल डीजल के दामों में लगभग 15 से 16 रुपए का इजाफा हुआ है जिससे लोगों यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि गाड़ी से जाया जाए या फिर पैदल ही काम चला लिया जाए।
इसलिए बढ़ रही है कीमत
वैश्विक बाजारों में आई तेजी से कीमत प्रभावित हुई है। इसके साथ ही राज्यस्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। यही कारण है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव महंगा हो गया है।
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगों के बजट पर इसका असर देखने को मिल रहा है। हालांकि सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है परंतु पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। लगातार 11 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम में लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है गाड़ी का इस्तेमाल करने की बजाय पैदल ही चला जाए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…