निकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात कही थी जिसको लेकर अब हरियाणा सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हरियाणा सरकार ने लव जिहाद कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, इसे कानूनविदों से राय मशविरा करने के बाद स्वीकृति के लिए इस ड्राफ्ट कानून को गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष पेश कर दिया जाएगा।
दरअसल, फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने लव जिहाद कानून को बनाने को लेकर घोषणा की थी जिस पर अब कार्यवाही होनी शुरू हो गई है। हरियाणा सरकार ने लव जिहाद कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष पेश किया जाएगा।
गृह मंत्री अनिल विज ने करीब तीन माह पहले इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया था। गृह सचिव (वन) टीएल सत्यप्रकाश की अध्यक्षता वाली कमेटी में हरियाणा के एडीजीपी ला एंड आर्डर नवदीप विर्क तथा एडवोकेट जरनल कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक मनचंदा को शामिल किया गया। इस कमेटी ने विभिन्न राज्यों के कानून व उनके ड्राफ्ट का अध्ययन किया।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद कानून को लागू कर सराहनीय कार्य किया है। हरियाणा में लागू होने वाले कानून का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। विधानसभा के बजट सत्र में इस संबंध में बिल लाया जाएगा। आशा है कि इसी सत्र में बिल को सदन की मंजूरी मिल जाएगी और उसके बाद यह कानून धरातल पर लागू हो जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानून को अदालत में चुनौती मिल गई थी, जिसके बाद हरियाणा के अधिकारियों ने अधिक बारीकी से ड्राफ्ट प्लान तैयार किया, ताकि उसमें किसी तरह की कांटछांट की गुंजाइश न रहे। दीपक मनचंदा के अनुसार ड्राफ्ट के तमाम पहलुओं पर चर्चा होगी। इसमें कुछ बिंदुु नए जोड़े जा सकते हैं तो कुछ काटे भी जा सकते हैं।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…