फरीदाबाद की जनता को नया पुल मिलने जा रहा है। इस पुल के बन जाने से काफी इलाकों तक की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। दरअसल, जो नया पुल अब बन ने जा रहा है वो फरीदाबाद के सुप्रसिद्ध बुढ़िया नाला के ऊपर बनेगा। बुढ़िया नाले पर पुल बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारी जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।
जिले में काफी ऐतिहासिक चीज़ें हैं और काफी कुछ ऐतिहासिक घटा भी है। यहां के सबसे बडे़ आबादी वाले क्षेत्र मेवला महाराजपुर से फरीदाबाद की ऐतिहासिक यादें जुड़ी हुई हैं।
यह पुल और नाला इस गांव के काफी नज़दीक है। जिले में इसे लेकर तरह तरह की कहानियां प्रचारित हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह बुढ़िया नाला नहीं, बल्कि मुगल कालीन पुल है। इसे मुगलकालीन राजा ने अपनी सेना के आवागमन को आसान करने के लिए बनाया था। अब यहां जल्द पुल निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
पुल बनने के बाद प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 32 की राजमार्ग से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। हालांकि यह योजना काफी पहले बनाई गई थी लेकिन इस पर काम शुरू नहीं हो सका था। दरअसल प्राधिकरण कि फ़िलहाल माली हालत खस्ता है। इस पुल के बन जाने से जाम की स्थिति भी बेहतर होगी। हालांकि, शहर में कई विकास कार्य रुके हुए हैं।
किसी भी शहर या जिले के लिए बेहतर कनेक्टिविटी होनी चाहिए। कनेक्टिविटी बेहतर होगी तो ही आप किसी भी जगह का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। अब इस पुल के बन जाने से लोग भी काफी खुश होंगे। उन्हें जाम से निजात मिलेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…