पार्षद के इस्तीफा देने पर आखिरकार नगर निगम की नींद खुल ही गई। उन्होंने रातों-रात पार्षद के वार्ड में सीवर की सफाई के लिए मशीनें लगा दिया। जिसके बाद वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना ने कहा कि उनके साथी गणों ने कहा है कि इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि उनके एरिया में जो भी समस्या है उसका समाधान किया जा रहा है। जिसके बाद उनके पास रातों-रात नगर निगम के द्वारा सीवर साफ करने वाली मशीनें पहुंच गई है।
बता दें आपको सोमवार को सेक्टर-12 स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में नगर निगम का बजट पेश किया गया था। जिसमें जिले के सभी पार्षद मौजूद थे। पार्षदों के साथ नगर निगम की मेयर सुमन बाला व निगमायुक्त यशपाल यादव भी मौजूद रहे।
सभी पार्षद अपने अपने एरिया की समस्या के बारे में मेयर सुमन बाला को अवगत करा रहे थे। इसी के चलते वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना के द्वारा भी बताया गया कि उनके एरिया में सीवर की सबसे बड़ी समस्या है।
जिसको लेकर नगर निगम के सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद उनके एरिया में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसी दौरान जयवीर खटाना थोड़ी ऊंची आवाज में बात करने लगे। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त यशपाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति निगम के कर्मचारियों से इस तरीके से बात नहीं कर सकता। जिस पर जयवीर खटाना ने कहा कि उनके द्वारा कोई भी गलत बात नहीं की गई है।
लेकिन उसके बावजूद भी अगर उनके द्वारा कोई गलत बात की गई है तो वह मंगलवार को मेयर सुमन बाला को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद वह बैठक को छोड़कर जाने लगे। तभी मेयर सुमन बाला के द्वारा पार्षद जयवीर को समझाया गया कि उनके एरिया में जो भी कार्य है, उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
अंत में सभी पार्षदों के द्वारा बजट को पास कर दिया गया। लेकिन जयवीर खटाना ने कहा कि उनके द्वारा यह बजट पास नहीं है। अगर कोई जबरदस्ती करना चाहे तो वह कर सकता है। इसी के चलते उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के द्वारा अगर उनके घर पहुंचने से पहले उनके सीवर की समस्या के लिए मशीनों को लगा दिया जाता है।
तो वह इस्तीफा नहीं देंगे। इसी के चलते मेयर सुमन बाला व निगमायुक्त यशपाल यादव के द्वारा रातों-रात उनके वार्ड में सीवर की सफाई के लिए मशीनों को लगा दिया गया। जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा देने से मना कर दिया।
वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया है क्योंकि उनके साथी गणों ने कहा है कि उनके वार्ड में जो समस्या है उसको जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा रात को ही सीवर की सफाई के लिए मशीनों को लगा दिया गया था। जोकि अपना कार्य कर रही है। इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…