देशभर में महामारी को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन लगवा ली है। प्रदेश में में 1 मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बुज़ुर्ग लोग बढ़-चढ़ कर वैक्सीनेशन में भाग ले रहे हैं। हालांकि, महामारी के आंकड़ें थोड़े बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति काबू में है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है।
अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के बाद अब आम जन को टीका लगाया जा रहा है। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर के वैसे आमलोग भी टीका लगवा रहे हैं। बीमा योजना के तहत सूचीबद्ध प्रदेश के 382 निजी अस्पतालों में यह 250 रुपये में लगवाया जा सकेगा। टीका लगवाने के लिए अस्पतालों में भीड़ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवा कर सभी को संदेश दिया है कि टीका एकदम सुरक्षित है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है। हालांकि वे खुद टीका नहीं लगवाएंगे। विज ने एक ट्वीट कर टीकाकरण को लेकर देशवासियों से अपील की है। उन्होंने लिखा है कि मैं तो टीका नहीं लगवा पाऊंगा, क्योंकि संक्रमित होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है जोकि बहुत ज्यादा है।
अनिल विज के ट्वीट के बाद काफी लोग उनपर हमलावर हुए हैं। देश और प्रदेश में सभी को वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रूचि सभी को दिखानी चाहिए। वो मंज़र अभी कैद ही होंगे आँखों में जब सब बंद था तो वो पल फिरसे ना गुज़रे इसके लिए आप सभी को सजग रहने की ज़रूरत है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…