हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भी शुभकामनाएं दी हैं जोकि उसी दिन है।
इन दोनों अवसरों की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि ईद-उल-फि़तर के दिन रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान किए जाने वाले उपवास और प्रार्थना सम्पन्न हो जाती है और यह त्योहार भाईचारे व सद्भावना का संचार करता है। लोगों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति, प्रेम और आपसी समझ के साथ ईद-उल-फितर मनाने का आग्रह किया, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने में दूरगामी साबित होगा।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे जिन्हें उनके साहस और वीरता के लिए जाना जाता है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महाराणा प्रताप को भारत का एक ऐसा महान योद्धा बताया जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा तथा उनका साहस और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी
।
इस बीच, राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ईद-उल-फितर और महाराणा प्रताप जयंती मनाते समय प्रदेशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…