जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत बल्लभगढ़ से की जाएगी।
दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी का होना बेहद जरूरी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिले भर के सभी राजमार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगने थे परंतु एनएचएआई से अनुमति नहीं मिल सकी थी। सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत बल्लभगढ़ से की जाएगी। इसके लिए फाउंडेशन जल्द ही खंभों का भी निरीक्षण करेगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बदरपुर से लेकर सीकरी तक हर चौराहे पर 4 से 6 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। बाईपास सहित बल्लभगढ़, एनआईटी और ओल्ड फरीदाबाद में कैमरे लगा दिए गए हैं। अभी और कैमरे लगाए जाने हैं। इन सभी कैमरा को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा।
यह होंगे फायदे
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने से प्रशासन सहित लोगों को भी काफी लाभ होगा। नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के घर ई- चालान भेजा जाएगा वही सीसीटीवी कैमरे लगाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक का संचालन भी दुरुस्त हो जाएगा। साथ ही चौराहों पर जाम और पुलिसकर्मियों की हलचल पर भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी। बारिश के दौरान यदि राष्ट्रीय राजमार्गों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी तो कंट्रोल एवं कमांड सेंटर पर इसकी जानकारी जाएगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने से आपराधिक तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग को पर दुर्घटनाओं का होना आम बात है। आए दिन कोई ना कोई वाहन डिवाइडर से टकरा जाती है इन सब स्थितियों से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे काफी लाभदायक सिद्ध होंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…