लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर समय-समय पर छापेमारी करते रहे

लंबित शिकायतों के समाधान सहित अन्य योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिये जिला के सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करे। यह निर्देश सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशासन को दिए।

जिला प्रशासन की टीम उपायुक्त के मार्गदर्शन में सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवयन कर रहा है।

लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर समय-समय पर छापेमारी करते रहे

परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल केंद्र, पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, सक्षम हरियाणा, आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल शिक्षा, प्ले स्कूल व सीएम विंडो से संबंधित पहलुओं पर समीक्षात्मक बैठक ली। जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशासन की गतिविधियों को परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता के साथ सांझा किया।

डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि जिला टीम वर्क के साथ सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप दे रहा है। उन्होंने अंत्योदय सरल पार्टल पर जिला की समीक्षा करते हुए सरकारी सेवाओं के डिजीटल स्वरूप के साथ आमजन तक पहुंचाने को कहा साथ ही जिले में बाल व मातृत्व के कुपोषण के स्तर को बनाये रखने बारे कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तन्मयता के साथ जिला प्रशासन आमजन तक सरकारी सेवाओं को प्रदान करने में सक्रियता बनाए रखे। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से आमजन को सरकारी सेवाओं का ऑनलाईन लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने खुशी जताई कि डिजीटल प्लेटफार्म से विद्यार्थियों को शैक्षणिक माहौल प्रदान करने में जिला टीम प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। अब निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता परक शिक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल शिक्षा व प्ले स्कूल संचालन संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट भी ली गई।

परियोजना निदेशक ने लिंगानुपात सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर ओर बेहतर कार्य करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर धन खर्च कर रही है, अधिकारीयो को चाहिए कि वे इनके क्रियान्वन मे अधिक से अधिक रुचि ले।

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तन्मयता से लिंग जांच करने वालों पर नजर रखते हुए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने सिविल सर्जन, पीएनडीटी के नोडल अधिकारी सहित पूरी टीम को निरंतर लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसते हुए रेड करने के आदेश दिए।

बैठक में फरीदाबाद प्रशासन द्वारा सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों व समस्याओं का निराकरण करने में पूरी सजगता बरतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आमजन की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

वीडियो कांफ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता को बताया की जिला के सभी विभाग अब ई-ऑफिस प्रणाली से प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस योजना के तहत पेपर वर्क को पूरी तरह से बंद करते हुए सभी प्रक्रिया ई-ऑफिस के तहत अमल में लाई जा रही है। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें परियोजना निदेशक ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago