नगर निगम फरीदाबाद वासियों को एक नई खुशखबरी देने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम शहर की चौतरफा विकास को एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल, इन दिनों फरीदाबाद का चौतरफा विकास हो रहा है। फरीदाबाद परियोजनाओं की झड़ी लग गई है हालांकि जमीनी स्तर की बात की जाए तो यह बिल्कुल विपरीत है। शहर के विकास को सरकारी पटल पर लाने के लिए नगर निगम एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से वैश्विक और घरेलू निवेशकों को फरीदाबाद की ओर आकर्षित करने तैयारी में है।
इस डॉक्यूमेंट्री में शहर के आकर्षक करने वाली जगहों को शामिल किया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री में ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन, सभी मेट्रो स्टेशन, बड़खल झील और बदरपुर बॉर्डर को दिखाया जाएगा। आपको बता देगी बीपीटीपी स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट लोगों को कनॉट प्लेस जैसा अनुभव देता है। वर्ल्ड स्ट्रीट में प्रतिदिन काफी लोगों का आवागमन होता है।
वही आपको बता दें कि फरीदाबाद में इन दिनों घोषणाओं की झड़ी लगी हुई है। बल्लभगढ़ बस स्टैंड व ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को कॉन्पलेक्स में तब्दील किया जाएगा जिसमें विशेष प्रकार की सुविधाएं लोगों को दी जाएंगे। वहीं जिले को पर्यटक स्थल की भी सौगात मिली है। बराही तालाब व ध्यान कक्ष व राजा नाहर सिंह प्लेस को भी फरीदाबाद के पर्यटन स्थलों में शामिल किया गया है।
क्या होगा फायदा
नगर निगम के इस पहल से घरेलू निवेशकों और वैश्विक निवेशकों के अंतर्गत फरीदाबाद की एक विशेष छवि उत्पन्न होगी वही रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। वही फरीदाबाद के स्पेशल जगहों के बारे में भी लोगों को जानकारी होगी और इससे फरीदाबाद को भी काफी फायदा होगा और वही यदि कोई फरीदाबाद की संस्कृति से अपरिचित है तो वह भी इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से फरीदाबाद की संस्कृति तथा स्पेशल जगहों से परिचित हो पाएंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…