स्कूल से पेपर देकर लौट रही छात्रा को कार चालक के द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जिससे की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं। लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे किसी भी व्यक्ति ने छात्रा की मदद नहीं की।
वहीं से गुजर रही पीसीआर में तैनात एसआई अशोक ने छात्रा को अपनी पीसीआर में बैठाकर उपचार के लिए बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
थाना सिटी बल्लभगढ़ में तैनात एसआई अशोक ने बताया कि वह करीब 12:00 बजे तिगांव रोड पर स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास गेस्ट दे रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोगों की भीड़ जमा थी।
भीड़ में जाकर देखा तो एक छात्रा गंभीर रूप से घायल पड़ी हुई थी। लेकिन लोगों के द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने पीसीआर में बैठाकर छात्रा को उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
एसआई अशोक ने बताया कि छात्रा शाहपुर कला के रहने वाले महेश की बेटी कुमकुम है। जो कि गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। वह अपने चार-पांच सहेलियों के साथ स्कूल से बाहर निकली ही थी, कि तभी एक अज्ञात कार चालक के द्वारा तेज रफ्तार से उसको टक्कर मार दी।
जिसकी वजह से छात्रा के पैर पर गंभीर रूप से चोट आ गई और वह चलने फिरने में असमर्थ थी। वहां लोगों का ताता लगा हुआ था। लेकिन उसके बावजूद भी कोई भी व्यक्ति छात्रा की मदद के लिए आगे नहीं आया।
जब उन्होंने देखा कि लोगों की भीड़ क्यों लग रही है, तो उन्होंने बताया कि छात्रा गंभीर रूप से घायल है। जो कि चलने फिरने में असमर्थ है। जिसके बाद उन्होंने पीसीआर में बैठाकर छात्रा का उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और साथ ही उसके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी।
जिसके बाद छात्रा के परिजन अस्पताल में पहुंच गए और उपचार के बाद छात्रा को अपने साथ घर ले गए। उन्होंने बताया कि अज्ञात कार चालक टक्कर मारने के बाद वहां से फरार हो गया। अभी तक उनके पास किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…