शहर में जगह-जगह गंदगी देखी जा सकती है। जिससे शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है। इसको लेकर सीएम हरियाणा मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के द्वारा जब फरीदाबाद का दौरा किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह शहर बहुत ही गंदा है। इसको साफ किया जाए।
इसी के तहत उन्होंने कहा कि 30 जून तक इस शहर को पूरी तरह से कचरा मुक्त हो जाना चाहिए। सोमवार को नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के द्वारा सेक्टर 12 स्तिथ कन्वेंशन हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के सभी उच्च अधिकारी, एसडीएम, ज्वाइंट कमिश्नर, एडीसी, इको ग्रीन ठेकेदार, नगर निगम के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने कहा कि शहर से जो अभी इकोग्रीन के द्वारा कूड़ा उठ रहा है वह सिर्फ 40% एरिया को ही कवर कर रहा है। जिसकी वजह से लोग जगह-जगह जाकर कूड़े को डालते हैं। अगर आने वाले 7 दिनों में इको ग्रीन के द्वारा जो उनकी समस्या है। उसको सॉल्व करके कूड़े को समय पर नहीं उठाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि शहर को कचरा मुक्त करने के लिए वह इकोग्रीन पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई ठेकेदार अपने वाहन और मैन पावर लगाकर वार्ड को साफ करना चाहता है। तो उसको भी वह नगर निगम के द्वारा राइट्स दिए जाएंगे। लेकिन वह व्यक्ति पूरी तरह से काम करने में सक्षम होना चाहिए।
घरों से जो भी चार्ज कलेक्ट करेगा। वह सब अपने पास ही रखेगा और इसके द्वारा अगर मान लीजिए कोई गैप फंडिंग में कमी रह जाती है। तो उसके लिए भी वह उनकी मदद करेंगे। लेकिन उनको काम में किसी प्रकार की कोई भी दिलाई नहीं चाहिए।
शहर को 30 जून तक कचरा मुक्त करने के लिए सबसे पहले लोगों को जागरूक करना होगा। साथ ही लोगों को यह भी समझाना होगा कि कूड़ा उठाने के लिए जो गाड़ी उनके घर पर आती है। उसको सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करके दें ।
ताकि उस कूड़े से आगे जाकर जो भी कार्य करना है। वह आसानी से कर सके। यही नहीं कई बार उनको शिकायत मिली है कि सेक्टर में इकोग्रीन की गाड़ियां कई कई दिनों तक आती ही नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को इधर-उधर कूड़ा फेंकना पड़ता है। जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है।
इसी के चलते नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने कहा है कि वार्ड वाइज अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। जो अपने वार्ड में जाकर साफ सफाई की पूरी देखरेख देखेंगे और उस वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने में सहयोग देंगे। जिसके बाद शहर पूरी तरह से कचरा मुक्त हो जाएगा।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…