हरियाणा में लॉकडाउन-4 का आज 7वां दिन है। कोरोना काल के दौरान फरीदाबाद शहर में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है । हालाकि देखा गया है कि गुड़गांव में सुविधाओं की कमी नहीं है लेकिन फिर भी कुछ दिनों से गुड़गांव के कोरोना के मामलों को फरीदाबाद में लगातार रेफर किया जा रहा है । फरीदाबाद में गुड़गांव से हाल ही ने दो कोरोना के पेचीदा मामलों को लाया गया ।
फरीदाबाद में सोमवार को गुड़गांव के एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई। उसे गुड़गांव से यहां रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि फरीदाबाद के कोरोना के नोडर अधिकारी ने की है । इसके अलावा कुछ दिनों पहले गुड़गांव की एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की डिलीवरी भी हुई । गुड़गांव के अस्पतालों में इस महिला की डिलीवरी के लिए मना कर दिया।जिसके बाद फरीदाबाद एनआईटी 3 के इ एस आई सी के अस्पताल में डिलिवरी कराई गई जिसके बाद एक स्वस्थ बच्ची को जन्म मिला ।
इन बातों से ये साबित होता है कि फरीदाबाद में गुड़गांव के मुकाबले बेहतर मेडिकल फैसिलिटीज है । लेकिन गुड़गांव के कोरोना मरीज की गई जान फरीदाबाद के आंकड़ों में जोड़ी जाएंगी , इस वजह से लोगों में भी दहशत भी देखने को मिल सकती है क्योंकि जिला फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश का वो जिला है जहां अब तक कोरोना कि वजह से सबसे अधिक जाने जा चुकी है ।
फरीदाबाद में प्रोटोकॉल के तहत किया जाता है अंतिम संस्कार ।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि युवक को कुछ दिनों से बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी। उपचार कर रहे डॉक्टर के अनुसार युवक की हालत बहुत की गंभीर थी। उसके बाद गुड़गांव से आकर फरीदाबाद में इलाज के दौरान , जान जाने के बाद इनका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ ।
उच्च अधिकारियों को सूचना मिली तो आपातकाल में भर्ती मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर पूरे वार्ड को सेनेटाइज कर एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार यदि किसी भी बुखार से पीड़ित मरीज की अस्पताल में मौत होती है, तो उसे कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए हैं। मृतक के शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए फरीदाबाद नगर निगम को सौंप दिया गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…