कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस बीच आज देश भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के तमाम विधायकों ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह विशेष पर्व दया और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा।
फरीदाबाद जिले के सभी विधायकों ओल्ड फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, बढ़खल विधानसभा से विधायिका सीमा त्रिखा, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा, बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, तिगांव विधायक राजेश नागर, पृथला विधायक नयन पाल रावत ने अपने देशवासियों को ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक खास संदेश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब मुस्लिम भाई अपने सबसे बड़े त्योहार ईद-उल फितर की नमाज मस्जिद में नहीं बल्कि घर में अदा कर रहे हैं। पवित्र रमजान महीने के बाद ईद मनाई जाती है। सभी लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। खास पर्व हम सबके जीवन में भाईचारा और शांति लाए। सभी स्वस्थ्य रहें, सभी खुश रहें।
यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। ईद-उल-फितर से जुड़े महान आदर्श हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और सद्भाव लेकर आएं।
उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के साथ इस्लामिक कलैंडर शव्वाल के महीने की शुरुआत होती है। ईद का दिन एकमात्र ऐसा दिन होता है जिस दिन रोज़ा यानी उपवास नहीं रखा जाता। ईद के चांद का दीदार होने के बाद यानी शव्वाल का महीना शुरू होने के साथ ईद मनाई जाती है, इसलिए दुनियाभर में इसकी तारीख अलग-अलग होती है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…