नगर निगम की कार्यशैली इन दिनों बेहद चर्चा में बनी हुई है चाहे वह समस्या का खानापूर्ति समाधान करना हो या फिर समस्या का समाधान ही ना करना हो। ऐसा ही एक मामला नगर निगम से सामने आया है जहां शिकायत करने के बाद नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट तो ठीक नहीं करवाई परंतु उसे उतार कर जरूर ले गई। पहचान फरीदाबाद द्वारा इस खबर को काफी प्रमुखता से उठाया गया जिसके बाद वहां पर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई।
दरअसल, भाजपा के जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने ट्विटर पर ट्वीट कर जिला प्रशासन को सेक्टर 14 – 17 की डिवाइडिंग रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि सेक्टर 14 – 17 की डिवाइडिंग रोड पर काफी लंबे समय से स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी परंतु पिछले 3 महीने से स्ट्रीट लाइट जल नहीं रही थी जिसको लेकर उन्होंने पार्षद, विधायक कार्यालय, जेई को शिकायत की थी। शिकायत के बाद कार्यवाही तो नहीं हुई परंतु नगर निगम स्ट्रीट लाइट को ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए और कहा कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट को ठीक करवा कर दोबारा लगवा दिया जाएगा।
जब दोबारा इस विषय के बारे में पूछताछ की तो जेई ने बताया कि यहां तो कभी स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने अपने नकारापन को छुपाने के लिए यह बहाना बनाया है।
जब किसी भी प्रकार का समाधान नहीं हो पाया तो उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और जिला प्रशासन, निगमायुक्त को इस समस्या के बारे में ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार का हिस्सा होने का यह मतलब नहीं है कि सरकारी अधिकारियों की नाकामयाबी को छुपाया जाए।
पहचान फरीदाबाद द्वारा इस समस्या को काफी गंभीरता से लिया गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा वहां पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई।
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…