जमीन अधिग्रहण मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे- वैसे कई अधिकारियों पर इस मामले की गाज गिर सकती है। अब रेलवे अधिकारियों पर भी संदेह की सुई घूमने लगी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने जिस भूमि का अधिग्रहण किया है उसकी जरूरत ही नहीं थी।
दरअसल, यूपी के दादरी से लेकर नवी मुंबई तक रेलवे कॉरिडोर का निर्माण होना है जिसके लिए करीब 8 साल पहले नोटिफिकेशन गजट जारी कर दिया गया है। रेलवे कॉरिडोर के निर्माण के लिए पलवल के कुछ गांव का अधिग्रहण किया गया था जिसमें असावटी, मेधापुर, लाडपुर, जटौला, ततारपुर पृथला गांव के 15 एकड़ जमीन शामिल है। जानकारी मिली है कि यहां 100 मीटर जमीन पर करीब 500 लोगों को मालिक बना दिया गया है।
आपको बता दें कि अधिग्रहण के लिए सेक्शन 4 का नोटिस जारी होने से पहले ही राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नियमों की उल्लंघना करनी शुरू कर दी। इस पूरे खेल का खुलासा तब हुआ जब 100 मीटर की जमीन के लिए करीब 22 साढ़े करोड रुपए का मुआवजा देने की बात आई। रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों को यह बात खटकी और उन्होंने अपने स्तर पर इस मामले की जांच की और जांच के बाद इस मामले को सीएम मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में लाया।
इसकी जांच जब शुरू हुई तो परत दर परत मामला खुलता चला जा रहा है। इस मामले में एसडीएम की भूमिका पर भी जांच हो रही है व इस घपले बाजी में एसडीएम के रिश्तेदार सहित स्टाफ अभी संदेह किया जा रहा है।
राज्यसभा के अधिकारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने रजिस्ट्री करवाई है वह उसकी पहचान कर सकते हैं परंतु जमाबंदी के कागजात में शामिल लोगों के फोटो नहीं है। जमाबंदी में एक नाम है परंतु रजिस्ट्री में 30- 30, 40-40 नाम है। अब इस मामले में रेलवे अधिकारियों की कार्यशैली को भी संदेह भरी निगाहों से देखा जा रहा है।
.
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…