विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शुमार फरीदाबाद को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए नगर निगम एक्शन प्लान तैयार करेगा। प्लान के तहत प्रदूषण के मुख्य कारणों तथा उनके निदान के लिए शहर की स्थिति पर अध्ययन करवाया जाएगा।
दरअसल, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में भी काफी स्मार्ट है। विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद का स्थान 11वां है। नगर निगम द्वारा जिले को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम की तरफ एक्शन प्लान तैयार करने के लिए उठाए जा रहे कदम में एंटीस्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
निगम की तरफ से किए गए टेंडर में तीन एंटीस्मॉग गन खरीदने का प्रावधान रखा है। इसे नगर निगम के तीनों जोन में रखने की योजना है। यह एक वाहन पर होगी और उसमें पांच हजार लीटर पानी की क्षमता का वाटर टैंक होगा साथ ही करीब 70 मीटर ऊंचाई तक पानी का छिड़काव करने की क्षमता होगी। वाहन पर होने वजह से संबंधित एंटीस्मॉग गन को ऐसी जगह भेजा जा सकेगा, जहां पर वायु प्रदूषण ज्यादा होने की रिपोर्ट हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मिलेगी, ताकि उस पर तुरंत काबू पाया जा सके।
गौरतलब है कि इस प्लान के तहत प्रदूषण के मुख्य कारण और उनके निदान के लिए शहर के स्थिति पर अध्ययन करवाया जाएगा। इसके बाद वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निजी कंपनी से विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करवाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर लगा दिए हैं। जिसमें काम आवंटित होने के बाद संबंधित कंपनी को एक्शन प्लान तैयार करने के लिए साल का वक्त दिया जाएगा।
बता दे कि जिले में प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक कारण वाहनों में से निकलने वाला धुआं है वही मिटटी, खुले में जलने वाला कूडा, खुले में रखा निर्माण सामग्री, उद्योगों की चिमनियों से निकलने वाला धुंआ, डीजल से चलने वाले आटो, नियमों की अनदेख करते हुए किए जा रहे निर्माण कार्य कारण शामिल हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…