पुलिस के द्वारा समय-समय पर जागरूक किया जाता है कि धोखाधड़ी करने वालों से बचकर रहें। लेकिन उसके बावजूद भी धोखाधड़ी करने वाले इतने शातिर होते हैं।वह उक्त व्यक्ति को अपनी बातों में इस तरह से फंसा लेते हैं कि वह उस पर पूरी तरह से भरोसा कर लेता है और उसके बाद उसको लाखों रुपए का चूना लग जाता है।
सीएससी यानी कस्टमर सर्विस सेंटर खोलने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आदर्श नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर बल्लभगढ़ के रहने वाले रवि शंकर मौर्य ने बताया कि उन्होंने 2 Project पर Agreement के तहत काम किया था। जोकि Economic censes (आर्थिक गणना) व Ayushman Bharat (आयुष्मान भारत)।
यह एग्रीमेंट हापुड़ यूपी के रहने वाले अरुण चौहान के साथ हुआ है उन्होंने बताया कि Arun Chauhan जोकि Director of fusion services pvt.ltd है। Arun Chauhan ने शुरू से ही अपने आपको CSC (Common services centre)का Govt Employee project manager all over INDIA बताया था।
उन्होने मेरे से Economic census OR Ayushman Bharat के नाम पर TENDER कहकर security के नाम पर processing fees बताकर 4 लाख 90 हजार रुपये ले लिऐ थे । जोकि मैने As a proof के दौरान online transaction की थी। ताकि बाद में यह है मुकर ना जाये।
परंतु मेरे द्वारा payment slip माँगने पर 2 से 4 दिन कहकर टाल दिया करता था। इसी दौरान project के लिऐ मैमें 300 से ज्यादा अपनी Man power economic cences के कार्य हेतु 22 नवम्बर 2019 से शुरू हुआ था। इस दौरान मेरे दिए हुए EMPLOYEE का कार्य की payment 3247919 रुपये की हुई थी। जोकि 20 मार्च 2020 तक हुआ था। जिसमें से मेरे पास 1104580 रुपये प्राप्त हुऐ है।
मेरी बाकी की payment जोकि 214339 रुपये बनती है वह अभी तक नहीं दी गई है । Arun chauhan के साथ CSC (common services centre) के कुछ Member इनके साथ मिले हुऐ है। जोकि Arun chauhan की तरह CSC का Govt employee बताते है। इनके साथ CSC के District manager (DM) भी शामिल है ।
अरुण ने बताया कि उनके साथ 2633339 रूपये की धोखाधड़ी हुई है उन्होंने इसको लेकर काफी कर्जा भी लिया हुआ है इसको लेकर में पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनका पैसा उनको मिल जाए ताकि वह कर्ज से मुक्त हो सके।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…