Echelon institute of technology Echelon premier league (EPL) में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का 5वाँ दिन भी बड़े रोमांचक दौर से गुज़रा। आज के दिन तीन मैच हुए जो कि बहुत ही मज़ेदार और दर्शकों को बड़े ही रोमांचित कर देने वाले थे। सबसे पहले पहला मैच DC मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और ADM सीनियर सैकंडरी स्कूल के बीच हुआ।
टॉस DC मॉडल सीनियर सैकंडरी ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। DC मॉडल ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दस विकेट खोकर 155 रन बना पाए। यह सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो अंशुल ने 37 रन परावर ने 22 रन और हरजीत ने 18 रन बनाए। ADM की बात करें तो उन्होंने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की मंजीत ने तीन विकेट हरजीत ने दो अंशुल ने दो और गौरव ने दो विकेट हासिल किए।
ADM सीनियर सेकंडरी स्कूल ने बैटिंग की तो अमन ने 29 रन, करण ने 29 रन और रितेश ने 17 रन बनाए। वहीं DC मॉडल स्कूल की गेंदबाज़ों की बात करें तो करण ने दो विकेट हर्ष ने तीन और सचिन ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं यह मैच DC मॉडल पब्लिक स्कूल ने 19 रन से जीत लिया। Echelon मैन ऑफ़ द मैच अंशुल जिन्होंने 37 रन और 2 विकेट लिए। Cornitos मोस्ट सिक्सर्स ऑफ़ द मैच करण को मिला।
दूसरा मैच पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल और एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। एमराल्ड स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दस विकेट खोकर 71 रन बनाए जिनमें से सर्वाधिक यशवर्धन ने 25 रन बनाए।
यह मैच पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल ने नौ विकेट से यह मैच जीत लिया। अमित ने 28 रन और अभिषेक ने 28 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया। Echelon मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक को मिला जिन्होंने तीन विकेट और 20 रन बनाए। Cornitos मोस्ट सिक्सर्स ऑफ़ द मैच अमित को मिला।
तीसरे मैच की बात करें तो यह मैच स्ट्राइकर्स इलेवन और लाइव क्रिकेट अकेडमी के बीच हुआ। टॉस स्ट्राइकर्स ने जीता और पहले बॉलिंग का फ़ैसला लिया लाइव क्रिकेट अकेडमी ने अपने विकेट खोकर मात्र 26 रन ही बना पाए और किसी भी प्लेयर ने अच्छा स्कोर नहीं किया।
स्ट्राइकर की बैटिंग आयी तो उन्होंने अपने दो विकेट खोकर 31 रन बड़े ही आसानी से बना दिए। जिनमें से पुष्पेन्द्र ने 13 रन और शिराज ने 11 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। स्ट्राइकर्स ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। Echelon मैन ऑफ़ द मैच शिराज को मिला जिन्होंने 11 रन और तीन विकेट लिए। Cornitos मोस्ट सिक्सर्स ऑफ़ द मैच सुमित रहे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…