सरकारी स्कूल में लगातार प्रदेश सरकार नित – नए बदलाव लेकर आ रही है। अबकी और पहली की तुलना में सूबे में सरकारी स्कूलों के लिए अनेकों काम हुए हैं। हिसार जिले के गांव रावलवास खुर्द के युवाओं ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारने को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है। इसके तहत स्कूल में पढ़ने के लिए दूर-दराज से आने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर उनके घर के पास से बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकारी स्कूलों में बच्चे दूर – दूर से पड़ने आते हैं। इनके पास स्कूल आने का कोई साधन नहीं होता है। काफी बच्चे तो पैदल ही आते हैं। अब बच्चों के लिए विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों की सुविधा भी अपने खर्च पर मुहैया कराई जाएगी।
इस क्लब से सीख ली जा सकती है। फरीदाबाद में सामाजिक संस्थाएं इस कार्य को करने में बच्चों की मदद कर सकती है। इससे न केवल बच्चों का सरकारी स्कूलों के प्रति रूझान बढ़ेगा, साथ ही अभिभावकों को प्राइवेट स्कूलों की भारी भरकम फीस से भी छुटकारा मिलेगा। सरकारी स्कूलों की पढाई भी अब काफी अच्छी हो गई है।
देश में सरकारी स्कूलों को लेकर जो छवि बनी हुई है, उसको लेकर काफी अभिभावकों में संशय बना रहता है कि यह बच्चे के लिए ठीक होगा या नहीं। हिसार के इस स्कूल में, दूर दराज से आने वाले बच्चों को स्कूल में आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बच्चों की इसी परेशानी को देखते हुए क्लब ने बच्चों के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र से स्कूल बस की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है।
इस क्लब से बच्चों की पीड़ा समझी है। इससे न केवल बच्चे समय पर घर पहुंच सकेंगे, बल्कि पढाई पर भी ध्यान दे सकेंगे। यह बस बच्चों को उनके घर से लेकर स्कूल पहुंचाएगी। इसके लिए बच्चों से किसी प्रकार का खर्च नहीं लिया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…