वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और साथ ही जगह-जगह वैक्सीन के निशुल्क कैंप भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन जिले में एक ऐसा व्यक्ति भी मौजूद है। जिसने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने निजी वाहन पर ही एक पोस्टर लगाया है। इसके माध्यम से वह जहां भी अपने वाहन को लेकर जाता है। वहां के लोग वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक होते हैं।
गांधी कालोनी के रहने वाले अमित मिगलानी ने बताया कि उनके पास एक गाड़ी है। जिस पर उन्होंने एक वैक्सीन लगाने को लेकर पोस्टर लगाया है। वह भी फ्रंट यानी आगे बोनट पर उस पोस्टर को लगाया है।
उन्होंने एनआईटी एक नंबर से पर्सनल अपनी गाड़ी के लिए ही बनवाया है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जो वैक्सीन लाए गई है। उसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
महामारी के दौरान भी उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया है और उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद भी की है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि keep trusted stay safe । एक संदेश के साथ उन्होंने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई थी वह फोटो इस मैसेज के साथ प्रिंट करवाई हुई है।
उन्होंने बताया मैं जब भी किसी कार्य से के चलते अपनी गाड़ी को जिले से बाहर लेकर जाते हैं। तो वहां के लोग उनसे लगवाने को लेकर कई सवाल पूछते हैं। जिसमें उनका एक सवाल यह भी होता है कि वह वैक्सीन कैसे लगा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीन एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जिले में 85 पौष्टिक केस पाए गए। वही आज 31 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। इसके अलावा करीब 16 लोगों के द्वारा शुक्रवार को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार होली के दिन लोग अपने ही घरों में रह कर होली का आनंद लें।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…