अपनी जान को जोखिम में डालकर नागरिकों की सुरक्षा करने व जिले में कानुन व्यवस्था बनाऐ रखने वाली पीपुल्स पुलिस- फरीदाबाद पुलिस को भारत गियर्स लिमिटेड कंपनी ने सीएसआर के तहत महिंद्रा बोलेरो गाड़ी भेंट की है।
सीएसआर फडं जिसमें कंपनियों द्वारा अपने लाभ का कुछ अंश सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाता है।
कंपनी के संयुक्त प्रबंधक निदेशक श्री समीर कुमार ने यह गाड़ी डीसीपी मुख्यालय श्री अर्पित जैन के सुपुर्द की। इस मौके पर सूरजकुंड थाने के एसएचओ के साथ-साथ कंपनी के कॉरपोरेट हेड श्री नरेश वर्मा, असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री रोहित मुंजाल, ह्यूमन रिसोर्सेज टीम से श्री अमित अरोड़ा, श्री अरुण पवार और आर सुधीर भी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने कंपनी द्वारा दी गई भैंट के लिए उनका धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत दी गई गाड़ियां पुलिस टीम द्वारा गस्त में प्रयोग की जाएंगी जिससे कि पुलिस पेट्रोलिंग में बढ़ोतरी होगी और नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा।
पुलिसकर्मी दिन में विभिन्न प्रकार की कड़ी ड्यूटिया करते हैं और रात में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम द्वारा गस्त की जाती है। कंपनियों द्वारा भेंट की गई गाड़ियां पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाली गस्त में लाभकारी साबित होंगी जिससे अपराधियों का जल्दी से पीछा करके उन्हें पकड़ने में सहायता मिल सकेगी।
फरीदाबाद पुलिस के बेड़े में भेंट की गई 46 गाड़ियां अब तक शामिल हो चुकी हैं। जिसमें 13 बोलेरो, 12 स्कॉर्पियो, 10 iSUZU, 8 अर्टिगा, 2 टाटा सुमो और 20 बाईक एक एंबुलेंस शामिल हैं जिन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा भेंट किया गया है।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…