प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार खुशियां देने का प्रयास कर रही है। पहले नौकरी में आरक्षण की बात हो या अन्य कदम। अब फिरसे सीएम ने नई ख़ुशी दी है। सरकार ने पासपोर्ट बनाने को लेकर बुधवार को एक अहम घोषणा की है। नए आदेशों के तहत अब पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले हर युवक और युवती का पासपोर्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ही बनाया जाएगा, वो भी निशुल्क।
नए फैसले से हर युवा में एक अलग ही खुशी का माहौल है। इस से शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में कॉलेज विद्यार्थियों के निशुल्क पासपोर्ट के लिए अभी जो योजना चलाई जा रही है, उसी योजना के तहत स्नात्कोतर करने वाले हर छात्र का पासपोर्ट तैयार किया जाएगा।
प्रदेश सरकार विद्यार्थियों में ऊर्जा पैदा कर रही है। लगातार उनके लिए काम किये जा रहे हैं। नौकरी से लेकर उनके लिए उठाये गए कदम इसके संकेत हैं। अब चाहे कोई छात्र पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करे या नहीं, पासपोर्ट बनाना अनिवार्य होगा। कॉलेज में पासपोर्ट बनाने की योजना को हरियाणा सरकार ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है।
विद्यार्थियों के साथ – साथ गरीबों के लिए भी सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। दरअसल,प्रदेश में एक लाख परिवारों की सालाना आय बढ़ाने के लिए एक अप्रैल से अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू करने का एलान भी किया है। बहरहाल, सरकार की इस योजना के लागू होने के बाद अब तक 6800 छात्रों के पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं।
किसी भी प्रदेश में युवाओं का बोल – बाला सबसे अधिक होता है। प्रदेश सरकार ने पहले नौकरी में आरक्षण और अब पासपोर्ट मुफ्त में देने का ऐलान करके इस वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…