धोखाधड़ी तो बहुत सुने होंगे। लेकिन एक ऐसा धोखा कभी नाइ सुना होगा। जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा रेल टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड मंगवाने के चक्कर में उसने करीब ढाई लाख रुपए गवा दिए। एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। उस कॉल को अटेंड करते हैं व्यक्ति के खाते से करीब ढाई लाख रुपए निकाले गए।
ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा रेल टिकट कैंसिल करने के बाद पैसे वापस मांगने के चक्कर में उसने ढाई लाख रुपए गवा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 18 दिसंबर 2020 को दिल्ली से मुंबई जाने के लिए राजधानी रेल की टिकट बुक कराई थी।
किसी कारणवश उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। इसी वजह से उन्होंने टिकट कैंसिल करने के लिए आवेदन किया। लेकिन 3600 वापस नहीं आए। जिसके बाद उन्होंने आई आर सी टी सी के ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। जिसमें उनको एक मोबाइल नंबर मिला। वह मोबाइल नंबर 988 3813 401 है।
अरविंद के द्वारा उस नंबर पर कॉल किया गया। तो जिस व्यक्ति ने कॉल उठाया था। उस व्यक्ति ने कहा कि पैसे कुछ ही देर में आपके बैंक खाते में आ जाएंगे। लेकिन उसके लिए रेलवे की तरफ से आपको एक ओटीपी आएगा। आपको वह बताना होगा।
उस व्यक्ति की बात पर विश्वास करके कुछ समय के बाद उसको ओटीपी बता दिया। अरविंद ने बताया कि ओटीपी बताने के बाद पीएनबी के बैंक खाते से 11:18 पर उनके खाते से 200000 निकाल लिए गए। अभी वह उनके फोन पर आए 200000 डेबिट का मैसेज पढ़ ही रहे थे।
कि कुछ ही देर बाद उनके पास एक और मैसेज आया और उसमें लिखा हुआ था कि उनके खाते से करीब 74700 रुपए और निकाल ले गया है। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक आरबीआई को की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…