Categories: Press Release

दसवीं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट के तहत बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम में बेहतरी के लिए लांच की रिविजन बुकलेट

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान बच्चों को हमें बेहतर ढंग से परीक्षा की तैयारी करवानी है। इसके लिए हमें कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक जरूरी सुविधा मुहैया करवानी है। पिछले वर्ष भी हमने शिक्षित हरियाणा के तहत यह अभियान चलाया था और इसके तहत हम परीक्षा परिणाम को 37 प्रतिशत से 60 प्रतिशत करने में कामयाब रहे हैं।

इसी को आगे बढ़ाते हुए हमें इस बार परीक्षा परिणाम को 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक लेकर जाना है। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान मंगलवार को लघु सचिवालय के छठे तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में शिक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा परिणाम इंप्रूवमेंट के तहत प्रशासनिक अधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में रेगुलर कक्षाओं को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शिक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट के तहत इस आपदा के समय में बेहतरीन कार्य हुआ है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि अगले सत्र के लिए उन्होंने बच्चों की बेहतरी के लिए और अधिक बेहतर कार्य किया है।

दसवीं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट के तहत बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम में बेहतरी के लिए लांच की रिविजन बुकलेट

उन्होंने दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए सभी विषयों की रिविजन बुकलेट जारी करते हुए कहा कि इस बुकलेट को जिला के 80 से ज्यादा स्टार अध्यापकों द्वारा तैयार किया गया है। प्रत्येक विषय के लिए अलग से बुकलेट जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में 50 प्रतिशत प्रश्न एक-एक नंबर के आएंगे। ऐसे में बुकलेट तैयार करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बुकलेट में सक्षम हरियाणा के यू-ट्यूब चैनल के लिए ई-रिसोर्स भी अपडेट किए गए हैं। अगर विद्यार्थी चाहे तो इस बुकलेट में दिए गए लिंक के आधार पर शिक्षित हरियाणा के यू-ट्यूब चैनल से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत एल-0, एल-1 व एल-2 के तहत लेवल तय किए गए हैं। इसमें एल-0 में 0 से 40 प्रतिशत क्षमता से विद्यार्थी, एल-1 में 40 से 60 और एल-2 में 61 से 100 प्रतिशत तक के बच्चों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें आखिरी एक माह में मुहिम चलानी है और एल-0 से बच्चों को एल-1 में और एल-2 के बच्चों को एल-3 के तहत तक लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राचार्य को 4 से 5 स्कूल दिए गए हैं और वह प्रत्येक स्कूल में जाकर विजिट करेंगे और कमजोर बच्चों को मोटीवेट भी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्री-बोर्ड परिणाम की समीक्षा के लिए bit.ly/preboard1FBD पर सभी स्कूल प्राचार्य अपना प्री-बोर्ड का रिजल्ट देखें और अध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ मीटिंग करें। अगर जरूरत है तो उन्हें अतिरिक्त कक्षाएं भी दें।

मीटिंग में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम मोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी, सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना, शिक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल सहगल सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य भी मौजूद थे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago