जिले में सैकड़ों एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसमें सरकारी जमीन भी शामिल है। जिस पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया जाता है। जिसके बाद प्रशासन व पुलिस विभाग के द्वारा उसको हटाया जाता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा टूरिज्म की ओर से भी दर्ज कराया गया है ।
हरियाणा टूरिज्म की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में टूरिज्म विभाग के सिक्योरिटी गार्ड ने थाना सूरजकुंड में करीब 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सूरजकुंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा टूरिज्म के द्वारा लगाए गए सिक्योरिटी गार्ड kavi hasrana के द्वारा एक पुलिस शिकायत दी गई है। जिसमें उसने बताया है कि वह पिछले 6 साल से हरियाणा टूरिज्म की 6 एकड़ जमीन की देखरेख रख कर रहा है।
जो कि दिल्ली बॉर्डर अपॉजिट चर्मवुड विलेज सूरजकुंड पहलाद पुर रोड नियर विलेज लक्कड़पुर के पास है। kavi hasrana ने बताया कि उस जमीन पर शाहजहां, रोशनी बेगम और महेश भाई के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर कर उस पर इलीगल कंस्ट्रक्शन की जा रही है। इसकी जांच हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन के सबडिवीजन इंजीनियर मैकेनिकल जगदीश चंद्र के द्वारा भी मौके पर जाकर जांच की गई।
मौके की कुछ फोटो और वीडियो भी ली गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट और खोरी गांव कल्याण समिति दोनों के बीच हाईकोर्ट में केस चल रहा है। 10 जुलाई साल 2019 में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के द्वारा status Quo का ऑर्डर दिया हुआ है। status Quo बॉर्डर के तहत उस जमीन पर जो भी चीजें बनी हुई है। उनको किसी प्रकार का कोई भी फेरबदल नहीं किया जाएगा।
वह वहीं पर ही रुक जाएंगे। चाहे वह कोई मकान बन रहा हो या कोई अन्य कार्य हो रहे हो। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी वहां पर अवैध रूप से कब्जा करके इलीगल कंस्ट्रक्शन की जा रही है। इसी वजह से आसमान में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…