कलपुर्जों की नगरी फरीदाबाद में काफी लंबे समय से गोबर की समस्या बनी हुई है। नगर निगम ने भी अब इस समस्या के समाधान के लिए भी योजना बना ली है। पिछले दिनों गोबर निस्तारण के लिए लगाए गए टेंडर नगर निगम द्वारा जल्द ही खोले जाएंगे जिससे शहर को गोबर की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
दरअसल, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में ग्रामीण क्षेत्रों का प्रभाव देखने को मिलता है। आमजन खुले प्लॉटों व ग्रीन बेल्ट पर गोबर डाल देते हैं जो स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस पर धब्बा लगाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग तथा डेयरी संचालक खुले में गोबर डाल देते हैं या फिर उसे सीवर में छोड़ देते हैं जिससे फीवर ब्लॉक हो जाता है। इस कारण सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है और क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन जाती है।
गोबर के कारण सीवर सफाई के दौरान मजदूरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से मजदूरों की जान जाने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोबर के ढेर देखे जा सकते हैं जिससे गंदगी का माहौल तो बनता ही है वहां से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत सेक्टर 56 की ओर जाने वाली सड़क पर ग्रीन बेल्ट पर लोगों ने गोबर डाला हुआ है जिससे आसपास गंदगी का माहौल बना रहता है।
गौरतलब है कि बीते दिन संजय कॉलोनी में मेनहोल की सफाई करने उतरे एक सफाई कर्मी की इसी वजह से मौत हो गई जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम में इस विषय में शिकायत की।
इसके बाद नगर निगम ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर भर के डेरियो का निरीक्षण करने के आदेश दिए। इसके लिए सर्वे एजेंसी भी नियुक्त की गई। यह एजेंसी 3 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को सौंपेगी।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…