महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा 12वीं की परीक्षाओं को टालने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
बैठक के बाद बोर्ड की तरफ से इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, लिहाजा बोर्ड द्वार तय मापदंड के हिसाब से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इन छात्रों के रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे।
अगर कोई छात्र इस रिजल्ट से असंतुष्ट रहता है तो उसे महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 12 वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल 1 जून को देश में कोरोना की स्थिति को देखकर तैयार किया जाएगा और तय समय से 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षा के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की परीक्षा टालने के फैसले का स्वागत किया है, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी कोई अंतिम निर्णय लिया जाए।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।
हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा कैंसिल करने और 12वीं की परीक्षाएं आगे टाल देने के निर्णय का स्वागत करता है और हरियाणा के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से यह मांग करता है कि हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं कैंसिल की जाएं सभी बच्चों को 11वीं में प्रमोट किया जाए और 12वीं की परीक्षाएं सीबीएसई बोर्ड की तरह स्थिति ठीक होने पर आगे ली जाएं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…