15 साल काम करके भी काफी लोग 1 लाख के मालिक भी नहीं बन पाते। अपनी मेहनत से कपड़ा-रोटी-मकान ज़रूर बना लेते हैं लेकिन पैसे नहीं बचा पाते। लेकिन आईआईटी का एक पूर्व छात्र 15 महीने में ही करीब 5,000 करोड़ रुपये का मालिक बन चुके हैं। फ्लिपकार्ट और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके इस व्यक्ति का नाम सुरोजीत चटर्जी है।
काफी लोग इस काम को करने का सोचते हैं लेकिन साधन न होने के कारण अपने कदम पीछे कर लेते हैं। हालांकि, फरवरी 2020 में उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ‘कॉइनबेस’ में चीफ प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम शुरू किया था। कॉइनबेस में महज 15 महीनों के दौरान उन्होंने करीब 180.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। भारतीय रुपये में यह रकम करीब 1,500 करोड़ रुपये होती है।
कुशलकता के साथ – साथ अनुभव होना इस काम में सबसे ज़रूरी है। यह दोनों ही गुण इनमें थे। अब कॉइनबेस एक्सचेंज पर अच्छी ट्रेडिंग के बाद सुरोजीत की कमाई इतना बड़ा उछाल आया है। खास बात यह भी है कि अगले 5 साल में उन्हें शेयर का भी विकल्प मिलेगा। वर्तमान में कॉइनबेस का शेयर करीब 465.5 मिलियन डॉलर यानी 3,500 करोड़ रुपये है।
कड़ी मेहनत के साथ – साथ किताबों से दोस्ती करना इस काम के लिए काफी मह्त्वपूर्ण है। सुरोजीत ने आईआईटी खड़गपुर से BSc में स्नातक किया है। नैस्डेक पर शुरुआत से कॉइनबेस के संस्थापक ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग और फ्रेड एहरसैम के साथ सुरोजीत चटर्जी को बड़ा फायदा हुआ है। इन तीनों की हिस्सेदारी अब कुल मिलाकर 16 अरब डॉलर के पार जा चुकी है।
आईआईटी से निकले सभी विद्यार्थी देश का नाम रोशन करते हैं। आईआईटी में दाखिला मिलना काफी कठिन कार्य है। काफी विद्यार्थी तो बचपन से ही आईआईटी में दाखिले हो सके इसके लिए तैयारी करते हैं और सुरोजीत जैसा नाम कमाने का प्रयास करते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…