भारतीय रेलवे बढ़ते संक्रमण को देखते हुए काफी सतर्क हो गया है। यह सतर्कता काफी अहम है। भारतीय रेल मुसाफिरों की ट्रेन यात्रा को जहां सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा है। वहीं बेतहाशा बढ़ रहे संक्रमण के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन की प्रबल आशंका बन गई है। ऐसे में रेल द्वारा बमुश्किल अधिक किराया-भाड़ा के साथ शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों के बंद होने का डर भी रेलयात्रियों को सता रहा है
हर राज्य में महामारी के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। यह चिंताजनक है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल मंत्रालय ने नौ साल पहले बनाए गए नियम को सख्ती से लागू करने का आदेश फिर से जारी किया है।
इस नियम की अनदेखी पिछले काफी सालों में हुई है लेकिन अब अगर किसी ने यह काम किया तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, स्टेशन परिसर में अगर कोई थूकता पाया गया तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही अगर कोई यात्री बिना मास्क के स्टेशन परिसर में दिखा तो उससे भी 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
रेलवे के साथ – साथी इस फैसले को बस स्टेशन पर भी लागू करने की आवश्यकता है। स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है। हालांकि, प्रदेश में रेलवे स्टेशनों पर ढि़लाई दिख रही है और यात्री कोरोना गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। नियमों का पालन न करना सभी के लिए भयावह हो सकता है। लगातार बढ़ते मामले इसकी और इशारा कर रहे हैं।
कुछ महीनों के लिए महामारी का प्रसार कम क्या हुआ सभी ने ढील बरतनी शुरू कर दी। अब हालात चिंताजनक है। अगर अब भी सतर्कता नहीं दिखाई तो काफी देर हो सकती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…