फरीदाबाद गांव सुनपेड़ का बहुचर्चित अग्निकांड मामले में आज सीबीआई के द्वारा फैसला सुनाया गया है। जिसमें इस अग्निकांड मामले के सभी 11 आरोपियों को जमानत दे दी गई है। सभी 11 आरोपियों की क्लोजर रिपोर्ट को क्लीन चिट दे दी गई है।
पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट के द्वारा सोमवार को फैसला सुनाया गया।
गांव सुनपेड़ में 20 अक्टूबर 2015 को जितेंद्र का परिवार जिस कमरे में सोया हुआ था। उस कमरे में रात को कुछ लोगों के द्वारा कमरे में आग लगा दी गई थी । जिसकी वजह से जितेंद्र के दो मासूम बच्चों के जलने की वजह से मौत हो गई।
इस घटना में उनकी पत्नी रेखा व जितेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का जिम्मेदार राजपूत समुदाय के एक नाबालिग सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस केस की सुनवाई सीबीआई द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार अग्निकांड केस में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए। सभी 11 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी।
इस मामले में सीबीआई द्वारा पहले ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी थी। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने 11 की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। जिसमें सीबीआई के द्वारा सभी आरोपियों को क्लीन चिट दी गई थी ।
इस मामले में बचाव बचाव पक्ष ने कहा था कि हत्या में कोई भी इंवॉल्वमेंट नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह जो आरोप लगाए गए हैं। वह सिर्फ आपसी रंजिश के तहत लगाए गए हैं।
इसी वजह से 11आरोपियों के द्वारा जो क्लोजर रिपोर्ट दी गई थी। उसी के बिहाव पर सीबीआई ने सोमवार को क्लीन चिट दे दी है। बताया जा रहा है कि उस समय चार्जशीट दाखिल नहीं होने की वजह से सीबीआई के द्वारा सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई थी। लेकिन आज उन्हीं सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…