इस समय देश समेत प्रदेश में महामारी से हाहाकार मचा है। प्रदेश में लगातार नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मौतों का ग्राफ भी ऊँचा होता जा रहा है। अस्पतालों में बेड की कमी पड़ रही है। महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन भी लगाई जा रही है लेकिन यह वैक्सीन अस्पतालों में सुरक्षित नहीं है। इस के कहर के बीच प्रदेश में वैक्सीन चोरी होने का पहला मामला सामने आया है।
वैक्सीन चोरी कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए लेकिन स्टाफ को भनक तक नहीं लगी। प्रदेश के जींद जिले के सरकारी अस्पताल के पास बने पीपी सेंटर से वैक्सीन चोरी हुई है। चोर वैक्सीन की 1710 डोज चोरी कर ले गए।
सरकारी अस्पतालों में जब वैक्सीन सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान जो इलाज करवाने आ रहे हैं वो कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। जींद के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन रखने का मुख्य सेंटर है। वहीं, परिसर में पीपी सेंटर भी है। इसमें भी वैक्सीन रखी गई थीं। यहां पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज रखी हुई थी। रात के समय किसी ने पीपी सेंटर का ताला तोड़कर वैक्सीन चोरी कर ली।
जब किसी चीज की कदर नहीं होती तो उसको ऐसे ही फटेहाल हाल में छोड़ दिया जाता है। जींद में भी यही हुआ। वैक्सीन की कदर नहीं की और 1700 से अधिक वैक्सीन चोर चुरा गए। स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया है कि वह सुबह जब सेंटर पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। देखा तो वैक्सीन नहीं थी। चोर 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन की डोज ले गए। इसके अलावा वहां पर रखीं कुछ फाइलें भी चोरी कर ले गए। हालांकि चोर उन्हीं फाइलों के पास रखे 50 हजार रुपये नहीं चोरी किया।
शक का घेरा बार – बार अस्पताल के ही किसी कर्मचारी पर जाता है। किसी ने कुछ घपला किया होगा इसलिए वैक्सीन के साथ – साथ फाइल्स भी चोरी कर गया। पैसे इसलिए छोड़ गया होगा क्योंकि घपले से पहले ही लाखों करोड़ों कमा चुका होगा तो 50 हज़ार उसे मामूली चीज़ लगी, खैर ये तो अब जाँच का विषय है।
इतना सब हो जाने के बाद चोर की आत्मा जागी और उसने सभी वैक्सीन सिविल थाना के निकट एक चाय वाले की दुकान पर आकर रख दी। चोर ने एक नोट भी वैक्सीन के साथ छोड़ा जिसमें उसने लिखा कि ” उसे पता नहीं था यह महामारी की वैक्सीन है”
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…