देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने 22 अप्रैल से 1 मई 2021 के बीच देशभर में संचालित सभी फैक्ट्रियों और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने यह शटडाउन सिर्फ अल्प अवधि के लिए ही किया है और इस अल्प अवधि के बंद के बाद उत्पादन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवधि में कंपनी के ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) में भी कामकाज बंद रहेगा.
कॉर्पोरेट ऑफिस के कर्मचारी घर से कर रहे हैं काम
हीरो मोटो कॉर्प ने शटडाउन का ऐलान करते हुए कहा है कि कंपनी शटडाउन की अवधि का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में जरूरी मेंटेनेंस वर्क को करने में लगाएगी. कंपनी का कहना है कि 22 अप्रैल से 1 मई के बीच सभी प्लांट और GPC चरणबद्ध तरीके से बंद रहेंगे.
कंपनी का कहना है कि शटडाउन से होने वाले नुकसान की भरपाई आने वाले समय में की जाएगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि कंपनी के सभी कॉर्पोरेट ऑफिस के कर्मचारी घर से काम (Work From Home) कर रहे हैं. इसके अलावा रोटेशन बेसिस पर काफी कम कर्मचारी जरूरी सेवाओं के लिए ऑफिस आ रहे हैं.
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की उत्पादन क्षमता 90 लाख यूनिट
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, हरियाणा के गुरुग्राम, धारूहेड़ा, गुजरात के हलोल और राजस्थान के नीमराणा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 80,000 से अधिक कर्मचारी कंपनी की इन फैक्ट्रियों में काम करते हैं. साथ ही इन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की उत्पादन क्षमता 90 लाख यूनिट है.
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…