महामारी का कहर आमजन को दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर कर रहा हैं। एक तरफ जहां संक्रमण का बढ़ता हर कदम आमजन के लिए पाबंदियों की दीवार खड़ी करता जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में आने वाली वैक्सीन और ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वाली धर्म नगरी में इंतजाम को देखते हुए सवालों की तरफ इशारा किया जा रहा है।
दरअसल यहां सेंटर स्टोर से लेकर वैक्सीन सेंटर पर दवा कर्मचारियों के भरोसे छोड़ी गई हैं। मतलब यह है कि यहां स्वास्थ्य विभाग पुलिस का प्रबंध करने में सक्षम नहीं हुआ हैं। वहीं जब स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में प्रश्न पूछा जाता है तो वह इस बारे में अपने स्तर पर सुरक्षा की बात कहकर इन सभी प्रश्नों से पल्ला झाड़ लेता है।

कुरुक्षेत्र में वैक्सीन और आक्सीजन सिलेंडर की सुरक्षा की व्यवस्था की पड़ताल करने पर यह पता चला कि एलएनजेपी अस्पताल स्थित सेंटर स्टोर में खुले कोरोना की वैक्सीन रखी गई है। जैसा हम आपको शुरू में ही इस बात से परिचित करा चुके है की उक्त स्थान से ही प्रदेश के अन्य जिलों में वैक्सीन सप्लाई की जा रही है।
इसके साथ जिले में 24 सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। यहां किसी तरह के पुलिय सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है।
गौरतलब, एलएनजेपी अस्पताल में छह हजार लीटर का लिक्विड आक्सीजन स्टोर है। इसके अलावा 436 सिलेंडर हैं। यहां पर भी सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है। अस्पताल के मुख्य गेट पर भी इस तरह के प्रबंध नहीं हैं। इस तरह की लापरवाही बरतने पर इसका परिणाम क्या होगा इस बात से विभाग बेखबर है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…