फरीदाबाद : हार्डवेयर चौक-प्याली चौक के बीच की सड़क 2018 में ही बन गई होती अगर तब माननीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला ले लिया गया होता। यह कहना था कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा का।
शर्मा आज इस सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि पैरिफिरल रोड के इस छोटे से हिस्से को बनाने के लिए तमाम तरह की बाधाएं पैदा की गईं। लेकिन देर आयद दुुरुस्त आयद। श्री शर्मा ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा का भी आभार जताया।
कृष्णपाल गुर्जर और मूलचंद शर्मा के साथ नारियल फोड़ते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि यह सड़क अगर तीन साल पहले बन गई होती तो इन गड्ढों के कारण इंजीनियर सचिन शर्मा को अपनी जान न गंवानी पड़ती। उन्होंने कहा कि सड़क का यह छोटा सा टुकड़ा है तो बडख़ल और बल्लभगढ़ विधानसभा के बीच का हिस्सा लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं
एनआईटी विधानसभा के निवासी इसीलिए शायद नगर निगम को भी इस सड़क के निर्माण में विशेष रुचि नहीं थी। उन्होंने इस सड़क के संबंध में लिखे गए पत्रों व विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों का हवाला देते हुए कहा कि यह फरीदाबाद की पैरिफिरल रोड का हिस्सा है, लेकिन इसके बावजूद सालों से इस सड़क का टूटा होना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि इस हिस्से की प्रशासन को कितनी चिंता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…