Categories: India

देश का नाम बदले के लिए व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कि याचिका, 2 जून को होगी सुनवाई

दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति के नाम से जाना जाने वाला भारत देश कई नामो से विश्व में जाना जाता है, कई लोग इसे भारत कहते है, कई लोग इंडिया तो बहुत से लोग इस खूबसूरत देश को हिंदुस्तान के नाम से भी जानते हैं।

लेकिन अक्सर यह सवाल उठते रहते हैं कि भारत और हिंदुसतान का इंडिया से क्या संबंध है ? इसी के चलते हाल ही में एक याचिकाकर्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की गई है कि इंडिया शब्द को समाप्त कर दिया जाए क्योंकि इसका भारत देश से कोई संबंध नहीं है।

देश का नाम बदले के लिए व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कि याचिका, 2 जून को होगी सुनवाई

याचिका में याचिकाकर्ता द्वारा कहा गया है कि इंडिया शब्द गुलामी का प्रतीक है और समूचे देश को केवल भारत या हिंदुस्तान नाम से ही पूरे विश्व में पहचान मिलनी चाहिए याचिकाकर्ता की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 2 जून को सुनवाई की जाएगी

किस आधार हुई याचिका दर्ज :-

इंडिया शब्द को देश से अलग करने की याचिका दाखिल करते हुए एक याचिका कर्ता ने अनुच्छेद 1 में संशोधन करके इंडिया शब्द को हटाकर देश का नाम भारत या हिंदुस्तान रखने की अपील की है।

याचिकाकर्ता ने कहा है कि इंडिया शब्द गुलामी की अनुभूति कराता है और इसे हटा कर भारत या हिंदुस्तान नाम का प्रयोग ही पूरे विश्व में हमारे देश के लिए किया जाए। इससे देशवासियों में राष्ट्रीय भावना विकसित होगी और देश को अपना असली नाम से पहचान प्राप्त होगी।

क्या कहता है अनुच्छेद 1 :-

अनुच्छेद 1 कहता है कि भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा। याचिकाकर्ता द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि इस अनुच्छेद में संशोधन की जरूरत है। इंडिया शब्द को हमेशा के लिए हटा दिया जाए और भारत या हिंदुस्तान कर दिया जाए।

याचिका में लिखा गया है कि देश को मूल और प्रमाणिक नाम भारत से ही मान्यता दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि लोगों का कहना है भारत का इंग्लिश नाम इंडिया है और जब भी इंग्लिश में कुछ कहा जाता है तो भारत को इंडिया ही कहा जाता है।

इस विषय पर कई वर्षों से सवाल उठाए जा रहे हैं याचिका में कहा गया कि यद्यपि अंग्रेजी नाम बदलना सांकेतिक लगता हो लेकिन भारत को इस शब्द से बदलना अति आवश्यक है क्योंकि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए पूर्वज सदैव चाहते थे कि देश को इंडिया नहीं बल्कि भारतीय हिंदुस्तान नाम से पहचान मिले।

इंडिया कहकर अंग्रेज भारत को संबोधित करते थे जो पूर्ण रूप से गुलामी और दास्तां को प्रदर्शित करता था। 1948 में संविधान सभा में संविधान के तत्कालीन मसौदे के अनुच्छेद 1 पर चर्चा हुई थी और उस समय देश का नाम भारत या हिन्दुस्तान रखने की जोरदार वकालत कुछ महापुरुषों द्वारा की गई थी. लेकिन तब ये संभव नहीं हो सका था. अब दो जून को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई होगी.

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago