महामारी संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग भी जमकर लापरवाही कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कई मामले इन दिनों सामने आए हैं जिसमें मौत के आंकड़े में हेरा फेरी शामिल है। ऐसा ही एक लापरवाही का नया मामला सामने आया है जहां लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया और जब लोग पहुंचे तो यह कहा गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है।
दरअसल, जिले के अलग-अलग हिस्सों में महामारी संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए टेस्टिंग कैंप के साथ-साथ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है परंतु इन कैंपों में निजी अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। लोगों को कैंपों पर बुलाया तो जाता है परंतु कैंप में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती। कैंप में नियमों की भी जमकर अवहेलना होती है।
सेक्टर 19 निवासी हरिओम अग्रवाल ने बताया कि एशियन हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाने के लिए फोन आया। जब वह व्यक्ति लगवाने पहुंचे तो उनकी 350 रुपए की पर्ची काट दी गई और कहा गया कि वैक्सीन तो अब खत्म हो गई है।
सेक्टर 30 निवासी रवि कपूर ने बताया कि सेक्टर 30 स्थित डिस्पेंसरी में महामारी का टेस्ट करवाया था परंतु 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी रिपोर्ट नहीं आई है। कई बार अस्पताल से संपर्क करने की कोशिश की गई है परंतु कुछ नहीं हो पाया है।
सेक्टर 9 निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक कैंप में महामारी टेस्ट करवाया था परंतु 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी रिपोर्ट नहीं आई। इस विषय में सीएमओ से भी बात की गई तो उन्होंने भी बात को टाल दिया। कैंपों में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है।
ऐसे में यह सोचने का विषय है कि इस लचर व्यवस्था के साथ फरीदाबाद महामारी से कैसे मुक्ति पाएगा।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…