Categories: FaridabadHealth

महामारी से लड़ने के लिए की गई रिसर्च का क्लीनिकल ट्रायल हुआ सफल

महामारी से बचने के लिए जहां एक और वैक्सीन कारगर साबित हो रही है। वहीं दूसरी और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महामारी पर नीम के प्रभाव को जानने के लिए एक क्लिनिकल ट्रायल किया गया। जोकि सफल रहा।

क्लिनिकल ट्रायल की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया गया कि नीम की गोली महामारी की रोकथाम में कारगर साबित हो सकती है। इस ट्रायल में ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद और निसरगा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से कार्य किया है।

महामारी से लड़ने के लिए की गई रिसर्च का क्लीनिकल ट्रायल हुआ सफल

ईएसआई अस्पताल मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ एके पांडे ने बताया कि नीम की गोली पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे जान को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। यह गोली महामारी संक्रमण के खतरे को 55% तक कम करने में उपयोगी रहेगी।

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस गोली का 28 दिनों तक सुबह व शाम दो बार सेवन करता है। तो वह महामारी रोधक प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेता है। यह वैक्सीन का दूसरा रूप है। इस रिसर्च में यह भी पाया गया है कि अगर कोई व्यक्ति गोली का सेवन करने के दौरान महामारी से संक्रमित हो भी जाता है।

तो यह मामूली वायरस जितना ही असर करेगा। इस उपाय के जरिए लाखों लोगों की जान आसानी से बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह रिचार्ज 190 लोगों पर की गई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ उन से जुड़े लोग शामिल थे। उनकी उम्र 18 साल से लेकर 60 साल की थी।

उन्होंने सुबह व शाम 28 दिनों तक 50 एमजी की नीम की गोली का सेवन किया देश में यह पहली रिसर्च है। जिसे अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जनरल अलरनेटिव थेरेपी इन हेल्थ एंड मेडिकल में जगह मिली है। इस रिसर्च में यह भी सामने आया है कि यह गोली महामारी के लिए ही नहीं बल्कि अन्य लाभ भी देती है।

जैसे कि नीम की गोली, मोटापा, मधुमेह से परेशान लोगों को और कैस्ट्रॉल के मरीजों के लिए भी काफी लाभदायक है। इस रिसर्च में जिन 190 लोगों ने भाग लिया था। उसमें से 25 लोगों का वजन कम करने में भी कारगर साबित हुई है। डॉ एके पांडे ने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने के 14 दिन के बाद एंटीबॉडीज बनती है।

वही अगर कोई एंटीबॉडीज बनने तक नियमित रूप से नीम की गोली का प्रयोग करना चाहिए। इस रिसर्च में निसरगा बायोटेक लिमिटेड के संस्थापक निरीश सोमान, ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के रजिस्ट्रार डा. एके पांडेय और आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आर्युवेद की डा. तनुजा निसारी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि जल्दी आयुष्मान मंत्रालय भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार को पत्र लिखा जाएगा और नीम की गोली को जल्द से जल्द लोगों को उपलब्ध कराने के बारे में आग्रह भी किया जाएगा। ताकि लोगों को गंभीर संक्रमण से बचाया जा सके।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Dietetics day के मौके पर Dietician सिमरन भसीन और उनकी टीम ने आयोजित किया सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…

4 days ago

हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने सूरजकुंड मेले का लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…

1 week ago

फोगाट पब्लिक स्कूल ने जीती कराटे टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी

राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…

2 weeks ago

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

2 months ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

2 months ago